IPL इतिहास मे पारी की पहली ही बोल पर सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, केवल 1 ने किया 2 बार कारनामा
IPL मेच की पहली ही बोल पर सबसे ज्यादा बार सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज यससवी जैसवाल है। उन्होंने अब तक 2 बार यह काम किया है।
मयंक अग्रवाल ने भी IPL मे एक बार पारी की पहली ही बोल पर सिक्स लगाने का काम किया था।
RCB के विराट कोहली भी IPL मे एक बार पारी की पहली बोल पर सिक्स लगाने मे कामयाब हुए थे।
सुनील नारायण ने भी एक बार IPLकी पहली बोल पर सिक्स लगाने का काम किया है
नमन ओझा एक बार आईपीएल में पारी की पहली ही बॉल पर सिक्स लगा चुके हैं।
रॉबिन उथप्पा ने एक बार आईपीएल में पारी की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया था। अब उथप्पा आईपीएल नहीं खेल रहे हैं
यहाँ क्लिक करे