YSR Pension Kanuka New List 2024
हमारे भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में एक बहुत ही अच्छी पहल चलाई जा रही है YSR Pension Kanuka New List 2024 District Wise | वाईएसआर पेंशन लिस्ट जो कि वाईएसआर पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मोदी जी ने यह योजना चलाई है जो सुचारू रूप से चलाया जा रहा है यह योजना पहले N I R भरोसा स्कीम के नाम से जाना जाता था। अब ये Y S R कनुका पेंशन के नाम से जाना जाता है जब हमारे मुख्यमंत्री जी का यह चुनाव प्रचार होता था तब उन्होंने अपने राज्य के हित में 9 वादे किए थे जिनमें से एक यह योजना भी है
YSR योजना का क्या उद्देश्य है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है एवं नीसहाय हैं उन्हें इस योजना के साथ सहयोग प्रदान करना जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में कोई कठिनाई ना हो इस स्कीम के तहत उन्हें मासिक पेंशन मिलेगा जिससे उन्हें अपने जीवन यापन करने में कठिनाई ना होगी इस स्कीम का बजट हमारे सरकार ने 1580 करोड़ तैयार किया है जिसके बाद उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
जो बिधबा है असहाय है वृद्ध है तथा जिनका कोई नहीं है और जो एचआईवी से ग्रसित है यह योजना इन लोगों के लिए ही है जिससे इन्हें अपने जीवन में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा इस योजना के तहत इनका लाभ उठाने वाले को Rs.2500 प्रतिमाह दिए जाएंगे। दो हजार दिए जाते थे लेकिन अब के बजट के अनुसार 2500 दिए जाते हैं।
हमारे राज्य सरकार का यह लक्ष्य की जो सही मायने में अपना जीवन बिता सहायता के नहीं गुजार सकता उन्हें यह प्रोत्साहन राशि दी जाए जिससे वह अपना जीवन आसानी से गुजार सकते हैं
Read: जानिए घर बैठे प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोलें?
अब हम देखेंगे कि वाईएसआर पेंशन कनुका योजना की शुरुआत कैसे हुई
सीएम मोहन रेड्डी ने 30 मई 2019 को उन्होंने इस योजना की घोषणा की थी तब से इसका काम जोर-शोर से होने लगा इसके बाद उन्होंने एक फरवरी 2020 से घर-घर पेंशन योजना का आगाज किया। जिससे ₹2000 पेंशन राशि की बढ़ोतरी हुई उसके बाद हमारी सरकार ने योजना बखूबी से निभाने लगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई कैसे करें
हां मैडम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए हमें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और अब वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा
आपका आवेदन कब स्वीकार होगा
से पहले तो हमें अपना आवेदन पंचायत और वार्ड में जमा करवाना होगा तब ग्राम पंचायत उस फोन को ग्राम सभा में भेजेगी ग्राम सभा उस आवेदन को अच्छी तरह से जाचेगा और उसका चयन करेगा चेन किए हुए आवेदन को एमपीडीयू नजर आयुक्त को भेजा जाएगा तभी चुने हुए आवेदन को वेबसाइट में अपडेट किया जाएगा उसके बाद नगर आयुक्त कार्यालय द्वारा पंचायत या वार्ड में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी और वहां से सभी लाभार्थी को राशि मिल जाएगी
Read: {Apply} पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन
हमें स्कीम का लाभ उठाने के लिए क्या-क्या चाहिए
सबसे पहले तो हमें आंध्र प्रदेश का नागरिक होना चाहिए और यह योजना का लाभ उन्हीं मिलेगा जो सही मायने में इसके हकदार हो और अपने जीवन यापन करने में असहाय हो जो लोग पिछले वर्ग में आते हैं तथा किसी व्यक्ति का शरीर 40% विकलांग हो उन्हें इस्लाम का राशि मिलेगा
इस लाभ को उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र भी सुनिश्चित की गई है
अगर आपकी उम्र 50 साल से अधिक है और आप पिछड़ी जाति में आते हैं के लाभ आपको ये लाभ मिलेगा यदि आप वृद्धावस्था में है तो आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं यदि आप भी बीधबा है तो आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। और विकलांग को 40% उसका शरीर विकलांग होना चाहिए यदि मछुआरे हैं तो 50 से अधिक उम्र होनी चाहिए ट्रांसजेंडर के लिए 18 से अधिक होनी चाहिए और मोदी के लिए 40 से अधिक होनी चाहिए।
योजना की राशि पाने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मछुआरे का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
अब हमें यह कैसे देखें कि हमारा नाम लिस्ट में है या नहीं
सबसे पहले तो हम वाईएसआर पेंशन कानुका योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे उसके ऊपर मीनू बार पर लिखे रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे उसके बाद ड्रॉ डाउन में आपको दो विकल्प दिखाय देगा जिसमें आपको स्कीम वाइज एनालिसिस पर जाना है उसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएगा जिसमें से आपको district, mandal, panchayat, habitation को चुनकर गो पर जाना है फिर आपके सामने सभी लिस्ट आ जाएंगे।
प्रोत्साहन राशि कितना मिलेगा
वृद्ध व्यक्ति और पिछड़ा जाति के लोगों को 2250 प्रतिमाह मिलेगा।
विकलांग व्यक्ति तथा ट्रांसजेंडर को 3500 प्रतिमाह मिलेगा।
किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति को Rs.10000 प्रतिमाह मिलेगा।
Read: प्रधानमंत्री महिला सम्मान योजना
वाईएसआर पेंशन योजना में एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में कैसे जाने।
सबसे पहले तो हमें ग्रामीण विकास विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद मीनू बार के सर्च ऑप्शन में जाना होगा। उसके बाद मैं आपके सामने आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखेगा। Pension I’d और grienance id मे से एक को चुनना है तू आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने आवेदन के अनुसार जानकारी देनी होगी
जिसमें आपको pension I’d, ratio card number , district, mandal , panchayat, nabitation आदि को भरकर आप सभी जानकारी जान सकते हैं
आप योजना का रिपोर्ट कैसे चेक करें
पहले तो हमें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कीम बाइक लिस्ट के पेज पर ज्यादा है इसके बाद एक बॉक्स आएगा जिसमें हमें कुछ इंफॉर्मेशन डालना होगा जिसमें आपको डिस्टिक मंडल पंचायत हैबिटेशन डालकर गो पर क्लिक करना है। आपके सामने सारा रिपोर्ट आ जाएगा।
यदि आपको कोई समस्या है तो 0866-2410017 पर कॉल कर सकते है । तथा ysrpensionkanika@gmail.com पर मेल कर सकते है
Read: {1000 रुपये} मजदूर भत्ता योजना 2024 उत्तर प्रदेश | ऑनलाइन आवेदन