Vivad Se Vishwas Scheme 2024 in Hindi/upsc/form/bill pdf/amendment/notification/income tax details | विवाद से विश्वास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन |विवाद से विश्वास बिल 2024 | विवाद से विश्वास स्कीम
Vivad Se Vishwas Scheme 2024
अपने इस लेख में हम आपके लिए जो अहम् खबर Vivad Se Vishwas Scheme 2024 Bill Pdf | विवाद से विश्वास स्कीम योजना 2024 लेकर आये हैं और उस खबर का सीधा संबंध आपके जेब से है और आपके बचत से हैं। हम जिस भी स्त्रोत से आय प्राप्त करते हैं उस आय का एक हिस्सा हमें सरकार को देना पड़ता हैं किसी कर्ज के तहत नहीं बल्कि अपने राष्ट्र के विकास के लिए।
कुछ लोग काला-बाजारी करते हैं, कुछ लोग अपनी आय कम दिखाते हैं और कुछ लोग कोशिश करते हैं कि, सरकार को कर ना दिया जाए और साथ ही जिनका किसी अदालत में कर को लेकर कोई ना कोई मुकदमा दायर हैं। ऐसे लोगो के लिए ये बिलकुल खास खबर हैं क्योंकि अगर कोई ऐसा हैं जो इन तीनों हालतों से संबंध रखता हैं तो उसके लिए एक चेतावनी भी हैं और एक सुनहरा अवसर भी हैं कि, वो अपना कर समय पर चुका कर अपने और अपने राष्ट्र की भागीदारी में अहम् भूमिका निभाए।
क्या हैं ये विवाद से विश्वास योजना 2024-
इस योजना का शुभारम्भ उन लोगो के लिए किया गया हैं जो अपना कर नहीं चुकाते, सरकार से अपनी आय छुपाते हैं और सरकार को कर ना देने के लिए कई तरह के हंथकंडे भी अपनाते हैं। ठीक उन्ही के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया हैं ताकि वो बिना किसी झिझक के अपना कर समय पर चुका दे वो भी बिना किसी विवाद के।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बड़ी घोषणा बजट प्रस्तुत करने के दौराण की हैं ताकि करदाताओं को इससे लाभ भी मिले और उन्हें एक तरह की चेतावनी भी मिले और वे इन कानूनी कार्यवाईयों से बचते हुए अपने कर का भुगतान करें और अदालतों में अपने समय को खर्च होने से बचाए।
Read: कन्या सुमंगला योजना 2024 (Apply)
प्रत्यक्ष कर की दिशा में हैं बड़ा कदम-
निर्मला सीतारमण द्धारा बजट प्रस्तुत करने के दौरान ’’ विवाद से विश्वास तक ’’ की योजना का शिलान्यास किया गया हैं जो कि, ’’ प्रत्यक्ष कर की दिशा ’’ में एक बड़ा कदम हैं जिसके द्धारा अदालतों में लम्बित कर से संबंधित तमाम मामलों को खत्म करने में मदद मिलेगी और वही दूसरी तरफ हमारे करदाताओं को भी इससे काफी मदद और राहत मिलेगी।
ऐसे ना जाने कितने ही मामले हैं जो कि, कर से संबंधित हैं और जिनका सीधा संबंध करदाताओं और सरकार से हैं। वित्त मंत्रालय द्धारा इस संबंध में एक बड़ा कदम उठाते हुए ये तय किया गया हैं कि, 31 मार्च,2020 तक प्रत्येक ऐसे कर दाता जिनका कर के संबंध में अदालतों में मुकदमा दायर हैं वे इस तिथि से पहले ही ’’ विवाद से विश्वास तक ’’ की योजना के तहत अपना पंजीकरण कराये और अपने-अपने करों का भुगतान करें।
उनके इस भुगताने को स्वयं आय कर विभाग द्धारा प्रमाणित किया जायेगा और उनके इस भुगतान को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
Read: यूपी लेखपाल भर्ती 2024 (आवेदन फॉर्म)
’’ विवाद से विश्वास तक ’’ योजना के उद्धेश्य-
इस योजना के कुछ बेहद अहम् उद्धेश्य हैं जिनका वर्णन हम इस प्रकार कर रहे हैं-
- ’’ प्रत्यक्ष कर ’’ को मिलेगी नई पहचान और नया मुकाम,
- व्यापारियों और अन्य करदाताओं को होगा भारी लाभ,
- योजना के तहत निर्धारित समय-सीमा में रहते हुए कर का भुगताने करने वाले लोगों को मिलेगी ब्याज में पूरी छुट,
- 31 मार्च तक कर का भुगतान करने वालों का ’’ अतिरिक्त ब्याज ’’ होगा माफ और 30 जून तक भुगताने करने वालो को 10 प्रतिशत अधिक कर चुकाना होगा,
- इस योजना के तहत विभिन्न अदालतों में दर्ज कुल 48,000 मुकदमों को सुलझाने का रखा गया हैं लक्ष्य।
उपरोक्त सभी वे उद्धेश्य हैं जिनसे करदाताओं को मिलेगा एक नया मौका और लाभ।
Read: एक परिवार एक नौकरी योजना (Apply)
किन लोगो को वंचित रहना होगा इस योजना से-
इस योजना का लाभ कुछ लोगो को नहीं मिलेगा और उन्हें इस योजना के लाभो से रहना होगा वंचित। उन लोगो की सूची इस प्रकार हैं-
- गैर-कानूनी संपत्ति के मामले में पाये गये लोगो को,
- जिनके कर संबंधी मुकदमों का नतीजा आ चुका हैं उन्हें भी नहीं मिलेगा लाभ,
- जिन लोगो पर काला-बाजारी आदि के मुकदमें हो और जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी हो,
- जिनकी आय बहोत अधिक हैं और जिन्होंने अपनी आय का खुलासा नहीं किया हैं।
उपरोक्त लोगो की सूची ऐसी सूची हैं जिनको इस योजना के तहत किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन-
’’ विवाद से विश्वास तक ’’, योजना में आवेदन करने के लिए बेहद सरल चरणों को पूरा करना होगा, जो कि, इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा जो कि, इस तरह से हैं- https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
- आय कर विभाग द्धारा जारी किया जायेगा एक प्रमाण पत्र जिसमें योजनान्तर्गत भुगतान की कुल राशि बताई जायेगी,
- कर दाताओं को मिले प्रमाण पत्र के अनुसार ही करना होगा अपने करों का भुगतान,
- करदाताओ द्धारा अपने करों के सफल भुगतान की खबर आय कर विभाग को देनी होगी,
- इसके बाद आपके भुगतान को प्रमाणित करने के लिए आय कर विभाग एक आदेश जारी करके आपके भुगतान को प्रमाणित करेगा,
- आय कर विभाग का ये आदेश पूरी तरह से न्यायिक होगा जिसे किसी भी अदालत में चुनौती नही दी जा सकेगी।
उपरोक्त चरणों का सरलतापूर्वक पालन करने के बाद आप इस योजना के लाभार्थी बन जायेगे और साथ ही देश के विकास में योगदान देने वाले एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक कहलायेंगें।
इसे भी पढ़े…