Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Ehrms upsdc @ehrms.upsdc.gov.in – jjmup


Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Ehrms upsdc @ehrms.upsdc.gov.in : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। Ehrms Upsdc एक सरकारी पोर्टल हैं, जिसके माध्यम से उत्तरप्रदेश के सभी कर्मचारियों की नौकरी में ली गई छुट्टी का विवरण रिकॉर्ड किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकारी कर्मचारी के नौकरी सम्बंधित रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलब्ध हो पाएंगे। इस योजना से मिलने वाले लाभ और पात्रताएं जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

योजना संबंधित पोर्टल के अनुसार सभी सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों का नौकरी संबंधी विवरण दर्ज कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत छुट्टी करने वाले कर्मचारी को अपना रिकॉर्ड जानने में आसानी होगी।

Ehrms Upsdc Benefits

जो सरकारी शिक्षक मानव सम्पंदा पोर्टल के मिलने वाले लाभ या उद्देश्यों से अपरिचित हैं, वह निम्नलिखित
उद्श्यों और फायदों को जरुर पढ़ें। इस योजना के माध्यम से सभी कर्मचारी डिजिटल रूप से अपनी नौकरी में छुट्टी संबन्धित जानकारी देख पाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी की छुट्टी का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इस योजना के द्वारा कोई भी सरकारी कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Ehrms upsdc @ehrms.upsdc.gov.in

Post Name Manav Sampada Portal Ehrms upsdc
Lanuched by Uttar Pradesh Government
Year 2024
Official website ehrms.upsdc.gov.in

Eligibility Criteria For UP Manav Sampada Login & Registration @ehrms.upsdc.gov.in

Ehrms Upsdc की पात्रता मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदक करने के लिए महत्वपूर्ण पात्रताएं इस प्रकार हैं-सरकारी कर्मचारी को छुट्टी के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वह आसानी से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

How to Apply Online UP ehrms.upsdc.gov.in Apply Online

  • मानव सम्पदा पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्लिखित स्टेप को फोलो करें।
  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ पर EHRMS Login आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पॉपअप में आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारियां टाइप कर लें।
  • फॉर्म के लास्ट में Captcha Code डालकर लॉगइन वाले आप्शन पर क्लिक कर लें। (लॉगइन करते समय OTP प्राप्त होगी।)
  • अगले पेज पर आपको प्राप्त OTP को वेरीफाई कर लेना है।
  • अगले स्टेप में आपको Online Leave > Apply Leave पर क्लिक कर लेना है।
  • अब Select Reporting Officer वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब Add a Reporting Officer पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया फॉर्म खुल जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश का निवास पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।
  • योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का सरकारी कर्मचारी होना अनिवार्य है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अगर कोई अभ्यर्थी अवकाश के लिए आवेदन करना चाहता है तब उसे सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि
  • उसने पोर्टल पर पंजीकरण करवा लिया है अथवा नहीं।
  • अब क्रमशः Online Service Leave Select Destination > Block Education Officer आप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने अलग फॉर्म खुल जाएगा, सभी पूछी जानकारी को टाइप करके सेव कर लें।
  • अब Online Leave > Apply Leave > Leave Type Leave पर जाएँ।
  • अगले स्टेप में Leave की date लिखें।
  • Ground में छुट्टी का कारण लिखना होगा।
  • अब Address टाइप करें
  • आखिर में फॉर्म Submit कर लें, आगे का स्टेटस रजिस्टर नंबर पर भेज दिया जाएगा।

FAQ ON Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Ehrms upsdc @ehrms.upsdc.gov.in

What is the Official website Of Manav Sampada Portal

Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Ehrms upsdc @ehrms.upsdc.gov.in

How to Apply Online Manava Sampada Portal 2024



Source link

Leave a Comment