RRB ALP Recruitment 2024:: Railway Recruitment Board (ALP)ने  भर्ती के लिए रिक्तियां बढ़ाकर की 18 हजार


RRB ALP Recruitment 2024: Railway Recruitment Board ने  Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए रिक्तियां बढ़ाकर की 18 हजार

रेलवे भर्ती बोर्ड तहत आयोजित की जा रही  है |RRB ALP Recruitment 2024:: Railway Recruitment Board (ALP)ने  भर्ती के लिए रिक्तियां बढ़ाकर की 18 हजार selection process (CEN 01/2024) के लिए सरकार ने  पूर्व घोषित रिक्तियों की संख्या में तीन गुना बढ़ाने  की  घोषणा Wednesday, 19 जून को की थी ।

इसके बाद कुल भरे जाने वाले पदों की संख्या 18799 हो गई है। हम आप को बता दें इससे पहले RRB ने इस भर्ती (RRB ALP Recruitment 2024) के लिए advertised 5696 vacancies for this recruitment विज्ञापित की थी।

RRB  recruitment अनुसार vacancies की संख्या अब बढ़कर highest 3973 South East Central Railway के लिए हो गई हैं। इसी तहत  South Central Railway के लिए 1949 पद और Central Railway  के लिए 1783 पद हो गए हैं। और अधिक जोन  की जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को अन्तः तक पड़ना होगा |

  • Central Railway – 1783
  • East Central Railway – 76
  • East Coast Railway – 1595
  • Eastern Railway – 1382
  • North Central Railway – 143
  • Northeast Frontier Railway – 428
  • Northern Railway – 499
  • North Western Railway – 761
  • South Central Railway – 1949
  • South East Central Railway – 3973
  • South Eastern Railway – 1001
  • Southern Railway – 726
  • South Western Railway – 1576
  • West Central Railway – 729
  • Western Railway – 1376

जनधन खाता योजना 2024 | PM Jan Dhan Khata Yojana 2024 | Form

अगर आप इस भारती का आवेदन चाहते हो तो आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 10वीं 12वीं पास और आईटीआई होनाऔर इसके लिए 18 से 30 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए|RRB Requirement के  लिएआवेदन इस प्रकार करें

अगर आप RRB Requirement  में आवेदन करने में इच्छुक है तो आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं आपके आवेदन करने के लिएआपको  इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप उसका आवेदन कर सकते हैं या अपने किसी आसपास cyber cafe में जाकर इसका आवेदन कर सकते हैंइसका आवेदन ऑनलाइन होता है| रेलवे विभाग में निकली भर्ती काofficial notification डाउनलोड करने और आवेदन करने के लिए रेलवे alp नोटिफिकेशन के माध्यम से आप इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी पा सकेंगे।

  •  रेलवे मेंloco pilot recruitmentके लिए आवेदन हेतु RRB की official website जिसका लिंक ऊपर दिया है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद homepage “Registration” के विकल्प को चुने और पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज भर दे ।
  • अब आपको अपना name, address, mobile number, gender आदि दर्ज करने के बाद registration process को पूरा करना होगा।
  • registration ID, प्राप्त करने के बाद login करें और application process. को आगे बढ़ाये।
  • अब आपको अपनी educational qualification, experience (if any), व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन फीस ऑनलाइन पे करें और आवेदन फॉर्म को जमा कर दे।

Agneepath Scheme In Hindi | अग्निपथ योजना क्या है? | Agneepath Yojana 2024



Source link

Leave a Comment

Exit mobile version