lockdown 4 guidelines in gujarat/mumbai/india/up/punjab/pune/haryana/west bengal/rajasthan | lockdown 4 niyam | lockdown 4 details in hindi | lockdown 4 kab tak hai |
लॉक डाउन क्या है-
हमारे देश में अब तक 3 लॉक डाउन हो चुके हैं। जो कि 25 मई से शुरू हुये थे। पहला लॉक डाउन 21दिन का, दूसरा लॉक डाउन 19 दिन का था। तीसरा लॉक डाउन 2 हफ्ते का है ,जो कि 17 मई को समाप्त होगा। लॉक डाउन 3.0 के समाप्त होने से पूर्व ही प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउनलोड 4.0 लागू होगा इसकी सूचना हमें दे दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इतनी जल्दी लॉक डाउन खत्म होने वाला नहीं है।आज हम आपको यहाँ पर लॉकडाउन गाइडलाइन्स इन हिंदी (Lockdown 4 Guidelines In Hindi) में बनाने जा रहे है। इसलिए यह लेख बहुत ध्यान से अंत तक पड़ना होगा।
तीनो लॉक डाउन पर एक नजर डालें-
इन तीनों लॉक डाउन पर गौर करेंगे तो हम देखेंगे कि सरकार ने धीरे धीरे नियमों की सख्ति को कम किया है। आगे भी यही उम्मीद है लेकिन इस लॉक डाउन को पूर्ण रूप से खत्म नहीं किया जा सकता है। ताकि हमारा देश इस महामारी से हारे नहीं इसका डटकर सामना करें।
लॉक डाउन का चौथा चरण-
लॉक डाउन 4.0 अर्थात भारत में कोरोना वायरस के जंग से लड़ने के लिए चौथा चरण। लॉक डाउन 4.0 को शुरू करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी राज्यों के सचिवों व मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक मीटिंग ली ,जिसमें सभी मुख्यमंत्री के अलग-अलग विचार सामने आए हैं कुछ ने अपने राज्य से लॉक डाउन खत्म करने की बात कही है तो कुछ ने लॉक डाउन बढ़ाने की बात कही है।
PM Modi 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज: जानिए किसको मिलेगा इसका लाभ
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भारत को संबोधित करते हुए एक बार फिर से लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का इशारा किया है। लॉक डाउन 18 मई से प्रारंभ होगा। परंतु पिछले ३ लॉक डाउन से भिन्न होगा।
कोरोनावायरस के चलते हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है जिसमें सुधार लाना भी बहुत ही आवश्यक है।
पिछले लॉकडाउन व लॉक डाउन 4.0 में समानताएं
- स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा घर बंद रहेंगे।
- सोसाइट डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जारी रहेगा।
{रजिस्ट्रेशन} यूपी संगम ऑनलाइन लोन मेला 2024
लॉक डाउनलोड 4 पिछले लॉक डाउन से किस प्रकार भिन्न होगा-
(Lockdown 4 Guidelines In Hindi)
- आम नागरिकों को रियायते मिलेंगी।
- लॉक डाउन 4.0 में राज्य सरकार ही कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ नियम बनाएंगे और साथ ही अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
- सरकार उद्योगों को फिर से शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
- रेड जोन को सख्ति से नियमों का पालन करना होगा।
- ग्रीन जोन में रहने वाले आम नागरिकों के लिए सामान्य जीवन की व्यवस्था की जा सकती है।
- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन का निर्धारण राज्य सरकार के हाथ में आ सकता है।
- लॉक डाउन 3.0 में बहुत से सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस खुले थे, जिसमें केवल सीमित स्टाफ को ही बुलाया गया था।पर लॉक डाउन 4 में हो सकता है सारे स्टाफ को उनका कार्यभार दिया जाए।
- परिवहन सुविधाओं को भी शुरू किया जा सकता है।
- घरेलू उड़ान भी शुरू की जा सकती है।
{Curfew Pass} Corona e Pass Online Apply
कोरोनावायरस के चलते बाकी सभी बीमारियों को नजरअंदाज कर दिया गया था जिसके वजह से अन्य मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा अत: ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड भी खोले जा सकते हैं।
कोरोनावायरस महामारी से जंग केवल सरकार, पुलिस, डॉक्टर, नर्स,सफाई कर्मी की ही नहीं है। बल्कि यह जंग हर भारतीय की है। जिससे हम सभी को डटकर लड़ना है और इससे जीतना भी है। इसलिए सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों जैसे; सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क पहनना, कम से कम घर से बाहर निकलना,सैनिटाइजर का प्रयोग करना, अपने हाथों को बार-बार धोने आदि का पालन करें। इन नियमों का पालन करने से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं और हमारा आने वाला कल सुरक्षित रह सकता है। हमारे और हमारे देश के आने वाले कल की खुशहाल जिंदगी हमारे हाथों में ही हैं।
“ स्वच्छता बनाए रखें घर में रहें, सुरक्षित रहें”
COVID 19 Map: Coronavirus World Map Live Tracker