केरल सरकार के द्धारा राज्य के सभी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के सतत विकास हेतु आर्थिक सहायता से लेकर राज्य स्तर के सभी SHG’s व इसके सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि ये अपने उद्योगो को ब़ड़े पैमाने पर विकसित करके अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
हम, अपने सभी पाठकों को बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत सभी SHG’s के सदस्यों को कुल 40,000 रुपयो की आर्थिक मदद की जायेगी ताकि वे अपनी मशीनें खरीद सकें और बिना किसी बाधा के अपने कार्य की प्रगति करके विकास कर सकें।
अन्त, आप सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme के साथ ही साथ kerala government help for small scale industries आदि की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सभी इस योजना का जल्द से जल्द लाभ प्राप्त कर सकें।
Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme 2024 – संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम क्या है? | Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme |
योजना का शुभारम्भ किसने किया? | केरल सरकार |
योजना का उद्धेश्य क्या है? | SHG’s व खाद्य प्रसंस्करण इकाउयों को सहायता प्रदान करना। |
योजना का लाभ / फायदा क्या है? | SHG’s के सदस्यों को मशीने खरीदने के लिए कुल 40,000 रुपयो की वित्तीय मदद की जायेगी। |
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा? | केवल सभी SHG’s व इनके सदस्यों को लाभ प्रदान किया जायेगा। |
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है? | जल्द जारी किया जायेगा |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है? | जल्द जारी किया जायेगा |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है? | जल्द जारी किया जायेगा |
What is Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme?
आइए सबसे पहले हम, आपको बताते है कि, Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme 2024 आखिर है क्या?
बीते 18 अक्टूबर, 2021 को केरल के उद्योग मंत्री श्री. पी. राजीव जी के द्धारा आधिकारीक तौर पर केरल राज्य में Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme 2021 का शुभारम्भ किया गया ताकि राज्य के स्वयं सहायता समूहों अर्थात् SHG’s को आर्थिक, तकनीकी व व्यापारिक सहायताओं के साथ ही साथ इनके सदस्यो को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जा सकें।
हम, आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत राज्य स्तर पर PMFME अर्थात् Pradhman Mantri Formalization of Micro Food Processing Enterprises का भी शुभारम्भ किया जायेगा ताकि राज्य स्तर के सभी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को सहायता प्रदान करके उनका सतत विकास किया जा सकें।
खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को मिलेगा सीधा लाभ?
हम, अपने सभी पाठकों व SHG’s के सदस्यों को बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत भारत सरकार द्धारा बड़े पैमाने पर PMFME अर्थात् Pradhman Mantri Formalization of Micro Food Processing Enterprises को लागू करने जा रही है जिसकी मदद से सभी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को लाभ प्रदान किया जायेगा जिसके तहत इन खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को आर्थिक, तकनीकी और व्यापारिक मदद प्रदान की जायेगी।
ODOP से होगी उत्पादन की बिक्री में वृद्धि?
केरल सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकारी योजना के तहत ना केवल kerala government help for small scale industries को लाभ पहुंचाया जायेगा बल्कि ’’ एक जिला – एक उत्पाद अर्थात् One District – One Product ’’ के तहत प्रत्येक क्षेत्र में उत्पादों की बिक्री में वृद्धि की जायेगी ताकि उत्पादन बड़े पैमाने हो सकें और अत्यधिक बिक्री से उद्योग का विकास हो सकें।
Kerala Seed Capital Financial Assistance Scheme– SHG’s को क्या सहायता मिलेगी?
आइए हम, अपने सभी केरलावासियों को कुछ बिंदुओं की मदद से बतायें कि, उन्हें इस योजना की मदद से किन लाभों व सहायताओँ की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-
- PMFME योजना के तहत मशीनों की खरीददारी के लिए सभी स्वयं सहायता समूहों अर्थात् SHG’s सदस्यों को कुल 40,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी,
- हम, आपको बता दें कि, खाघ प्रसंस्करण उद्योग में शामिल सभी SHG’s के सदस्यों को 10 लाख रुपयो तक लोन पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
- और साथ ही साथ क्रेडिट लिंक्ड ग्रांट के लिए भी SHG’s को 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जायेगी आदि।
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में बताया ताकि आप जल्द से जल्द इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।