झारखंड बाजार एप झारखंड सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए(Jharkhand Bazaar Mobile App Download/ झारखंड बाजार एप डाउनलोड) ऐप लॉन्च किए हैं।। इस ऐप का यह उद्देश्य है कि कोई भी ग्राहक अपने आसपास की दुकानों का पता आसानी से लगा सकता है जैसे कि आप दूध दबा फल सब्जी आदि सभी की जानकारी लेना हो। तो इस ऐप का इस्तेमाल करें। और इस ऐप के जरिए आप खाने पीने का सामान आसानी से उपलब्ध करवा सकते हैं।।
जिसके लिए आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- यह ऐप झारखंड के नागरिकों के लिए है यह ऐप का इस्तेमाल केवल 2 लोग ही कर सकते हैं।
- जिनका फल सब्जी दूध दवा की दुकानें है वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
- और जो ग्राहक है वह भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
Read: {लिस्ट} Jharkhand Ration Card New List
अब हम सीखेंगे की इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।
- सबसे पहले हमें यह ऐप इंस्टॉल करना होगा उसके बाद साइन अप के ऑप्शन पर जाना होगा अब आपको बहुत सारी जानकारियां उसमें देनी होगी
- ग्राहक का क्या नाम है उसके पिता का क्या नाम है उसका मोबाइल नंबर परिचय पत्र परिचय पत्र संख्या उसकी आयु वर्तमान जिला वार्ड ग्राहक का पता यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक message आएगा जिसमें आपका एक पासवर्ड होगा उस पासवर्ड से आप लॉग इन कर सकते हैं और दुकानों का जायजा भी ले सकते हैं
Read: {Online Form} झारखंड जाति प्रमाण पत्र
दुकानदार इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें
सबसे पहले ऐप को इंस्टॉल करना है उसके बाद उस पर साइन अप करना है
उसके बाद आपको दुकानदार का ऑप्शन चुनना है उसके बाद दुकान का नाम लाइसेंस नंबर दुकान का मोबाइल नंबर और आपकी दुकान का कैटेगरी क्या है जैसे दूध दबा सब्जी आदि उसमें कैटिगरी का चयन करना है
आपका दुकान किस जिले में है और कौन से वार्ड में है दुकान के खुलने और बंद होने का समय बताना है दुकान का लोकेशन बताना है और सबमिट कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा वह पासवर्ड से आप अपना आईडी लॉगिन कर सकते हैं और ग्राहक के सुविधा अनुसार होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं
Read: {रजिस्ट्रेशन} Jharkhand Berojgari Bhatta