दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2024
हम अपने इस लेख दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2024 | डीयू एडमिशन | आवेदन फॉर्म के बारे में पूरी प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन करेंगे ताकि आप सरलता और सहजता से आवेदन करके दिल्ली विश्वविघालय में पढ़ने के अपने सपनो को पूरा कर सकें।
इस लेख Delhi University Admission Form 2024 (DU Online Form 2024) आवेदन फॉर्म मे हम आपको दाखिले के लिए तय की गई पात्रतायें और प्रवेश परीक्षा के आयोजनो की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे साथ ही फीस सरंचना की भी रुपरेखा प्रस्तुत करेंगे।
Delhi University Admission Form 2024
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2024 | डीयू एडमिशन | आवेदन फॉर्म के लेख मे हम आपको सभी जरुरी तारिखों के बारे में बतायेंगे औऱ दाखिले के लिए जरुरी दस्तावेजो की पूरी सूची आपके सामने रखेंगे ताकि आप सरलता से औऱ सहजता से दाखिला ले सकें।
कोविड-19 की वजह से स्थगित हैं पूरी प्रक्रिया
हम अपने छात्रो को बताना चाहते हैं कि, कोविड-19 महामारी की वजह दिल्ली विश्वविघालय की पूरी दाखिला प्रक्रिया स्थगित की जा चुकी हैं ताकि छात्रों में दाखिले प्रक्रियाओँ के दौरान कोरोना संक्रमण ना हों।
पूरा भारत 14 अप्रैल,2024 तक बंद हैं ऐसे में माना जा रहा हैं कि, इसके बाद ही दाखिले कि प्रक्रिया को शुरु किया जाये। इसलिए हम छात्रो को सलाह देते हैं कि, वे बिलकुल भी निराश ना हो और इस खाली समय में दाखिले से संबंधित हर दस्तावेज और जरुरी चीजो को तैयार करके रखे ताकि दाखिले के समय आपका इन चीजो में समय ना खराब हो।
दिल्ली विश्वविघालय दाखिला 2024
हम अपने इस लेख के माध्यम से अपने दिल्ली विश्वविघालय में दाखिला लेने वाले छात्रो को बताना चाहते है कि, दिल्ली विश्वविघालय इंजीनियरिंग, चिकित्सा, वाणिज्य, विज्ञान इत्यादि के क्षेत्र में विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक और योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किये जायेंगे। दिल्ली विश्वविघालय भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है जो भारतीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नियुक्ति प्रदान करता है। विदेशी आवेदकों के रूप में अच्छी तरह से। आवेदन प्रक्रिया से शुरू होने से पहले आवेदकों को सूचना ब्रोशर के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है। यदि आप दिल्ली विश्वविघालय प्रवेश 2020 में भी रूचि रखते हैं तो आप इस आलेख में नीचे दी गई परीक्षा से संबंधित सभी विवरण देख सकते हैं।
Read: जानिए 12वीं के बाद क्या करें
दिल्ली विश्वविघालय में दाखिले के लिए जरुरी दस्तावेज
दिल्ली विश्वविघालय में दाखिला लेने के लिए हमारे छात्रो को जिन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी उसकी पूरी सूची इस प्रकार हैं-
- 10वीं व 12वीं कक्षा का अंकपत्र,
- 10वीं व 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट,
- चरित्र प्रमाण पत्र,
- एस.टी व एस.सी प्रमाण पत्र,
- ओ.बी.सी प्रमाण पत्र,
- दो पास-पोर्ट आकार का ताजा तस्वीरें आदि।
उपरोक्त दस्तावेजो की जरुरत हमारे छात्रो को दाखिले के समय पड़ सकती हैं।
दाखिले के लिए क्या हैं पात्रता की कसौटी?
हम अपने सभी छात्रो को बताना चाहते हैं कि, दिल्ली विश्वविघालय ने, स्नातक और परा-स्नातक विषयों में दाखिले के लिए कुछ कसौटियां तय कि हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
-
स्नातक में दाखिले के लिए तय की गई पात्रता
स्नातक अर्थात् यू.जी में दाखिले के लिए जो पात्रता हैं, इस प्रकार हैं-
- आवेदन करने वाले छात्रो को 12वीं कक्षा सी.बी.एस.ई या फिर समकक्ष संस्थान से उर्तीण होना चाहिए,
- आवेदन करने वाले छात्रो को प्रत्येक विषय के अनुसार तय की गई अंको की मांग को पूरा करना होगा आदि।
Read: दसवीं (10th) के बाद क्या करें
- परा-स्नातक में दाखिले के लिए तय की गई पात्रता
परा-स्नातक अर्थात् पी.जी में दाखिले के लिए जो पात्रता हैं, इस प्रकार हैं-
- पी.जी में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्रो को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक पास होना चाहिए,
- स्नातक में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अवश्य होने चाहिए आदि।
उपरोक्त कसौटियों को पूरा करने के बाद दिल्ली विश्वविघालय में दाखिले के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविघालय में दाखिले के लिए क्या हैं प्रवेश परीक्षा की सरंचना
हमारे वे तमाम छात्र को दिल्ली विश्वविघालय में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए ये जानना बेहद जरुरी है कि, दाखिला लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कि सरंचना क्या हैं। इस संरचना को हम कुछ बिंदुओं के द्धारा प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- इसके तहत लिये जाने वाले प्रवेश परीक्षा की पद्धति विषयो के अनुसार अलग-अलग हो सकता हैं,
- ये प्रवेश परीक्षा ऑनलाईन माध्यम से ए.टी.ए द्धारा लिये जायेगे,
- यू.जी पाठ्यक्रमों के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी,
- परा-स्नातक के कुल 50 प्रतिशत सीटो को प्रत्य़क्ष प्रवेश के द्धारा भरा जायेगा और शेष 50 प्रतिशत सीटो को प्रवेश परीक्षा द्धारा भरा जायेगा आदि।
अन्त, उपरोक्त सरंचना के आधार पर ही प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जायेगा।
दिल्ली विश्वविघालय द्धारा दाखिले के लिए जारी तारिखें
हम अपने छात्रो के सामने उन तारिखो को रखने जा रहे हैं जिन पर पूरी दाखिले की प्रक्रिया को संचलित किया जायेगा। ये महत्वपूर्ण तारिखे इस प्रकार हैं-
How To Prepare For B.Ed Entrance Exam 2024
-
स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तय की गई तारिखें-
हमारे जो छात्र स्नातक अर्थात् यू.जी में दाखिला लेना चाहते हैं उनकी तारिखे इस प्रकार हैं-
- 2 अप्रैल,2024 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु होगी,
- 30 अप्रैल,2024 पंजीकरण के लिए अन्तिम तारिख होगी,
- 15 मई,2024 को प्रवेश पत्र जारी किये जायेगें,
- 2 से 9 जून,2024 के बीच प्रवेश परीक्षाओँ का आयोजन होगा,
- 25 जून,2024को परिणाम घोषित किये जायेंगे,
- 3 जुलाई,2024 से दाखिले की प्रक्रिया शुरु की जायेगी।
- परा-स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तय की गई तारिखें–
हमारे परा-स्नातक पाठ्यक्रम में लेना चाहते हैं दाखिला तो जान लीजिए इन तारिखो के बार में जो कि, इस प्रकार हैं-
- 2 अप्रैल,2024 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु होगी,
- 30 अप्रैल,2024 पंजीकरण के लिए अन्तिम तारिख होगी,
- 15 मई,2024 को प्रवेश पत्र जारी किये जायेगें,
- 2 से 9 जून,2024 के बीच प्रवेश परीक्षाओँ का आयोजन होगा,
- जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तर पुस्तिका जारी की जायेगी,
- 3 जुलाई,2024 से दाखिले की प्रक्रिया शुरु की जायेगी आदि।
उपरोक्त हमने स्नातक और परा-स्नातक दोनो पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तय की गई तारिखो को पूरा ब्यौरा आपके सामने रखा।
क्या होगी यू.जी प्रवेश परीक्षा की फीस संरचना?
स्नातक में दाखिला लेने के लिए जो फीस संरचना तय की गई हैं उसे हम कुछ बिंदुओँ के द्धारा आपके समाने रख रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- सामान्य वर्ग औऱ ओ.बी.सी छात्रो के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 750 रु तय किया गया हैं,
- एस.सी., एस.टी, पी.डब्ल्यू.डी और ई.डब्ल्यू.एस छात्रो के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 300 रु तय किया गया हैं आदि।
अन्त, उपरोक्त फीस संरचना के तहत ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
जानिए आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा