Bihar Victim Compensation Scheme 2024- 10 लाख रूपये का मुआवजा


बिहार पीड़िता योजना 2024 | Rape & Acid Attack Victims | बिहार पीड़ित मुआवजा योजना  | Bihar Victim Compensation Scheme 2024

बिहार सरकार कैबिनेट समिति ने “Bihar Victim Compensation Scheme 2024 को हरी झंडी दिखा दी है। बिहार पीड़िता योजना के तहत, बिहार में सभी बलात्कार और एसिड अटैक पीड़ितों को मौजूदा 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये का मुआवजा मिलता था लेकिन अब यह मुआवजा बढाकर दस लाख तक का कर दिया गया है।  फरवरी 2016 में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया था है।  इसके अलावा अगर पीड़िता की उम्र 14 साल या इससे कम है तो मुआवजे की राशि को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

महिला सुरक्षा व नारी विकास को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने, क्रान्तिकारी ढंग से Bihar Victim Compensation Scheme 2024।। बिहार विक्टिम कंपशेसन स्कीम 2024 का शुभारम्भ करने का आधिकारीक ऐलान कर दिया गया है जिसके तहत बिहार की सभी बलात्कार या फिर एसिड अटैक पीड़ित युवतियो व बालिकाओं को 10 लाख रुपयो तक का मुआवजा प्रदान किया जायेगा ताकि उन्हें सामाजिक व आर्थिक तौर पर मजबूत किया जा सकें।

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, social security schemes of bihar government ।। victim compensation scheme, 2024 के तहत न्यू अपडेट जारी की गई है जिसके तहत पहले बलात्कार या फिर तेजाब हमलो की पीडित युवतियो व बालिकाओं को केवल 3 से लेकर 7 लाख रुपयो तक ही मुआवजा प्रदान किया जाता था लेकिन अब सरकार ने, इस बढ़ाकर 10 लाख रुपय कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ यदि पीडिता की आयु 14 साल से कम पाई जाती है तो उन्हें 10 लाख रुपयो के मुआवजे की राशि के अलावा मुआवजे की राशि को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है और साथ ही साथ यदि पीडिता अपने 80 प्रतिशत दृष्टि खो बैठती है तो उन्हें 10,000 रुपयो का मुआवजा प्रदान किया जायेगा।

Bihar Victim Compensation Scheme 2024

योजना का नाम बिहार पीड़िता योजना
योजना चलाई गयी बिहार सरकार
राज्य का नाम बिहार
योजना जारी करने की तिथि October 2019
योजना अप्लाई करने की अंतिम तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है
योजना का लाभ 10 लाख रूपये मुआवजा

{पंजीकरण} Kisan Panjikaran Bihar 2024-बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण

बिहार पीड़िता योजना 2024 विशेषताएं 

  • बिहार विक्टिम कॉम्पेंसेशन स्कीम 2024 के तहत अब सभी एसिड अटैक पीड़ितों और बलात्कार पीड़ितों को 3 लाख रुपये मुआवजे के बदले 10 लाख रुपये मिलेंगे।
  • यदि पीड़ित (पीड़ित) 14 वर्ष से कम उम्र का है, तो इस मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 50 लाख से ऊपर और 10 लाख रुपये से ऊपर किया जा सकता है।
  • यदि एसिड अटैक विक्टिम ने अपनी दृष्टि का 80% या अधिक खो दिया है या उसके चेहरे का 80% या उससे अधिक हिस्सा खराब हो गया है, तो मुआवजे के रूप में प्रति माह 10,000 / – रुपये प्रदान करने का प्रावधान है। यह संपूर्ण जीवन या अवधि के लिए हो सकता है क्योंकि जिला अपराध मुआवजा बोर्ड द्वारा उचित माना जाएगा।
  • किसी भी स्थिति में, प्रदान किए गए मुआवजे की राशि एसिड अटैक पीड़ितों के लिए प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक हो सकती है।

बिहार सरकारी योजनाओं की सूची 2024– नयी योजना लिस्ट Bihar



Source link

Leave a Comment