गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2024
हम अपने इस लेख के माध्यम से अपने गुजरात सरकार द्धारा शुरु किये गये गुजरात Gujarat Anna Brahma Yojana Apply Online की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप इस आपात स्थिति में सरकार द्धारा उठाये गये कदमो का पूरा-पूरा लाभ ले सकें।
Gujarat Anna Brahma Yojana 2024 Online Apply
इस योजना {Apply} गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2024 के तहत हमारे गुजरात वासियों को किन-किन लाभों की प्राप्ति होगी ताकि आप गुजरात सरकार के हर कदम के प्रति रहेंगे जागरुक और उठा सकेंगे इसका पूरा लाभ।
इससे पहले हमारा ये कर्तव्य हैं कि, हम इस आपात स्थिति में अपने सभी पाठको को कोरोना वायरस के बारे में, इसके लक्षणों के बारे मे और साथ ही कैसे बचाव किया जाये इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हम मिलकर कोरोना को हरा सकें और भारत को इस आपात महामारी के खिलाफ विजय दिला सकें।
Read: Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2024
तालाबंदी को देखते हुए गुजरात सरकार ने शुरु की ये योजना
पूरे भारत में तालाबंदी की जा जूकी है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। इस तालाबंदी के काऱण हमारे गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए, उनका पेट भरने के लिए और उनकी आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए गुजरात सरकार ने ’’ अन्ना बह्मा योजना 2020 की घोषणा ’’ कर दी हैं ताकि इस आपात स्थिति में अपने नागरिको को सुरक्षा दी जा सकें और कोरोना को हराया जा सकें। योजना की पूरी जानकारी आगे इस प्रकार हैं-
Read: Corona Helpline Number, Emergency {COVID-19}
कोरोना को हराने के लिए गुजरात मे शुरु अन्ना बह्मा योजना 2020
गुजरात सरकार ने कोरोना को हराने के लिए और इस विपत्ति की घड़ी में अपने नागरिको का पेट भरने के लिए ’’ अन्ना बह्मा योजना 2020 ’’ का शुभारम्भ 4 अप्रैल,2020 को शुरु करने जा रही हैं ताकि हर गैर-राशन कार्डधारक को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई हैं। इस योजना के तहत असंगठित औऱ श्रमिक परिवारो के 65 लाख परिवारों के लिए 650 करोडं पैकेज की घोषणा की गई हैं।
Corona Relief Fund सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता
कोविड-19 को देखते अन्ना बह्मा योजना के कुछ अन्य कदम
कोविड-19 को देखते हुए और इसकी व्यापकता को देखते हुए गुजरात सरकार ने कुछ अन्य अहम् पहले शुरु की हैं ताकि इस विपत्ति के समय में कोरोना को हराया जा सकें और अपने नागरिको की सहायता की जा सकें। अन्य कदम इस प्रकार हैं-
- इस योनजा के तहत हमारे मजदूरो, श्रमिको, असंगठितो और निर्माणाधीन श्रमिको व गृह-सहायको के परिवारो को अप्रैल माह के लिए 1000 रु की आर्थिक सहायता दी जायेगी,
- बिजली का बिल माफ किया जायेगा जिसके तहत सरकार ने घोषणा की हैं कि, 50 यूनिट की खपत पर 1.50 का शुल्क लिया जायेगा,
- गऊ शालाओं और मवेशी पालको को वित्तिय सहायता के तहत गौ-शालाओँ और तालाबो के लिए 30-35 करोंड़ रु की आर्थिक सहायता दी जायेगी,
- कोविड-19 को देखते हुए हमारे वृद्धजनों को और हमारे विधावा माताओँ को उनके पेंशन की अग्रिन राशि जल्द से जल्द दी जायेगी,
- इस आपात स्थिति को देखते हुए योजना के लाभार्थियों के खातो में 221 करोंड़ रु जमा कर दिये हैं जिससे हमारे 13 लाख नागरिको को लाभ मिलेगा,
- गुजरात सरकार ने 83 राहत शिविर स्थापित किये हैं ताकि बेघरो को सहारा दिया जा सकें।
उपरोक्त कदम सरकार द्धारा कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए सरकार द्धारा उठाए गये हैं।
इसे भी पढ़े…