{रजिस्ट्रेशन} यूपी सहायक अध्यापक भर्ती 2024 – 69000 पदों पर Online आवेदन शुरू!


UP Primary Teacher Bharti 2020 | यूपी अध्यापक भर्ती 2024 | prathmik shikshak bharti  2024 36661 Posts | प्राथमिक शिक्षक भर्ती | UP Teacher Bharti 2024 | 9000 sahayak up sahayak adhyapak online avedan/panjikaran/registration 2024 | atrexam.upsdc.gov.in application form |   up teacher vacancy 2024 | up teacher bharti 2024 latest news | UP Teacher Recruitment 2024 | यूपी शिक्षक भर्ती 2024 | up sahayak adhyapak bharti 2024 | upbasiceduboard.gov.in Teacher Online Registration 2024

दोस्तों उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो UP Shikshak Bharti (यूपी शिक्षक भर्ती 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। क्यूकी अभी हाल ही में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक (टीचर) भर्ती के 69,000 पदों पर भर्ती के ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 6 मई, बुधवार को राज्य के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के आदेश दिए हैं। आपको बता दे बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी 26 मई की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसलिए पको यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। जल्द ही उत्तर प्रदेश सहायक ाधियापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है यह पूरी जानकारी नीचे दे दी गयी है

हमारा ये लेख हमारे शिक्षको को समर्पित है क्योंकि हम अपने इस लेख में आपको यूपी शिक्षक भर्ती 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।

हम अपने लेख में आपको बतायेगे कि, आप यूपी शिक्षक भर्ती 2020 के लिए क्या-क्या योग्यतायें, जरुरी बाते और कैसे करना होगा आवेदन इसकी पूरी प्रक्रिया को हम आपके समाने रखेगें ताकि आप पूरी जानकारी के साथ इस यूपी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ उठाते हुए अपना उज्जवल भविष्य बना सकें।

69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट

UP Sahayak Adhyapak Bharti 2024

उत्तर  प्रदेश  में बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board) सरकारी नौकरी  द्वारा   शिक्षक  भर्ती हेतु समभंद में विचार किया है।  इसकी  आखरी  तिथि  तक आप  इसके लिए  अप्लाई कर सकते  है।  जो  भी  इच्छुक उत्तर प्रदेश  शिक्षक  भर्ती के इंतज़ार में है  उनके बतादे  की  उत्तर प्रदेश    सरकार एवं  उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) मिलकर  आपके  लिए  ……. पदों पर भर्ती  निकलेगी  जिस में   आप सब हिस्सा ले सकते  हैं।

यूपी शिक्षक भर्ती 2024

विभाग का नाम शिक्षा विभाग
पद का नाम UP Shikshak Bharti 2024
पद संख्या 69000 पद
आवेदन मोड ऑनलाइन
सैलरी 5200-20200 रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा
नौकरी करने का स्थान Uttar Pradesh (UP)
ऑफिसियल वेबसाइट uphed.gov.in
Starting Date 18 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
Last Date 18 से 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म को भर सकेंगे.

PM Rojgar Yojana 2024 Online Registration

Vacancy Details

UP Sahayak Teacher: 69,000 Posts

रिक्तियों की जिला No of Posts
Agra 820
Aligarh 940
Allahabad 990
Ambedkar Nagar 660
Amethi
820
Amroha
720
Auraiyya` 550
Azamgarh 1550
Badayun 2100
Baghpat 100
Balliya 1600
Balrampur 440
Banda 1070
Barabanki 1310
Basti, Bhadohi
1340
Bhadohi
660
Bareilly 1220
Behraich 1060
Bijnor 1130
Bulandsheher 840
Chandoli 400
Chitrakoot 1080
Deoria 1248
Etah 580
Etawah 590
Firozabad 680
Farrukhabad 1000
Fatehpur 520
Faizabad (Ayodhya)
880
Gautambuddha Nagar 140
Ghazaibad 02
Ghazipur 1250
Gonda 1620
Gorakhpur 1350
Hamirpur 480
Hardoi 2450
Hathras 680
Hapur 150
Jalon 390
Jaunpur 2270
Jhansi 530
JP Nagar 350
Kannauj 800
Kanpur Dehat 520
Kanpur Nagar 350
Kasganj 1500
Kaushambi 700
Kushinagar 2220
Lakhimpur Kheeri 2100
Lalitpur 590
Lucknow 150
Maharajganj 1560
Mahoba 370
Mainpuri 940
Mathura 690
Mau 200
Moradabad 750
Muzaffarnagar 260
Meerut 130
Mirzapur 1200
Pilibhit 870
Pratapgarh 1330
Raebareilly 670
Rampur 1250
Shravasti 280
Siddharthanagar 1050
Saharanpur 600
Shahjahanpur 1150
Sambhal 680
Sultanpur 1570
Sitapur 2500
Sant Kabir Nagar 780
Sonbhadra 450
Sant Ravidas Nagar 500
Shamli 160
Unnao 1120
Varanasi 230
कुल 68500

आईए जानते हैं यू.पी शिक्षक भर्ती से संबंधित योग्यता और अन्य तथ्यों के बारे में

   हम अपने उन सभी उम्मीदवारो को बताना चाहते हैं जो शिक्षा के जगत में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और एक शिक्षक के रुप में कार्य करना चाहते हैं। हम अपने इस लेख में आपको यू.पी शिक्षक भर्ती 2024 के बारे में सूचित करना चाहते है कि, इस भर्ती के लिए जिन योग्यताओँ और शर्तो को तय किया गया हैं उसे हम कुछ बिंदुओं की सहायता से आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

जानिए आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा

  1. शैक्षणिक योग्यता

हम अपने उम्मीदवारो को बताना चाहते हैं कि, इस भर्ती के लिए जो शैक्षणिक योग्यता तय कि गई हैं उसके अनुसार उम्मीदवार को इन बिंदुओँ के करना होगा पूरा-

  • 12वीं कक्षा के साथ- साथ डी.एड या डी.एलएड होना चाहिए या
  • स्नातक के साथ-साथ बी.एड या बी.एलएड उत्तीर्ण होना चाहिए।

रेलवे भर्ती 2024| 10वीं, 12वीं पास

  1. आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए तय की गई आयु-सीमा के तहत उम्मीदवारो को 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए और हमारे आरक्षित वर्गो के लिए आयु-सीमा में रियायत दी गई हैं जिससे देखने के लिए हमारे उम्मीदवारो को इसका आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- http://atrexam.upsdc.gov.in/,

  1. परीक्षा शुल्क

हमारे उम्मीदवारो की सुविधा के लिए हम उन्हें सूचित करना चाहते हैं कि, इस भर्ती के लिए तय की गई परीक्षा शुल्क इस प्रकार हैं-

  • सामान्य वर्गो के लिए परीक्षा शुल्क हैं – 600 रु
  • आरक्षित वर्गो के लिए परीक्षा शुल्क हैं – 400 रु
  • दिव्यांग भाईयों के लिए परीक्षा शुल्क – नि-शुल्क हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन 

  1. चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत पहले हमारे उम्मीदवारो को ऑनलाईऩ देनी होगी और परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को साक्षात्कार देना होगा जिसके आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं

वेतनमान

हम अपने उम्मीदवारो को बताना चाहते हैं कि, इस भर्ती 2024 की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद हमारे सफल उम्मीदवारो को 5,200 रु से लेकर 20,200 प्रति माह दिया जायेगा।

नाबार्ड भर्ती 2024 अधिसूचना

  1. इतने पदो पर होगी भर्तियां

इस भर्ती के तहत कुल 69,500 पदो पर शिक्षको की नियुक्ति की जायेगी।

  1. कार्यस्थल

हमारे तमाम उम्मीदवारो को इस भर्ती के बाद सफल होने की सूरत में उत्तर प्रदेश में ही नौकरी करनी होगी,

  1. आवेदन प्रारंभ होने व अन्तिम तिथि

हम अपने उम्मीदवारो को बताना चाहते है कि, सरकार द्धारा अभी तक इस भर्ती 2024 के संबंध में आवेदन की प्रारंभ होने या फिर आवेदन करने की अन्तिम तिथि की घोषणा नहीं की गई हैं पर हम अपने उम्मीदवारो को आश्वस्त करना चाहते है कि, जैसे ही सरकार द्धारा इसकी घोषणा की जायेगी हम आपको सूचित करेंगे।

उपरोक्त योग्यताओं और अन्य तथ्यों की हमने ऊपर बिंदु-दर-बिंदु प्रस्तुती की हैं ताकि हमारे उम्मीदवारो को इस भर्ती 2024 के बारें में कोई संदेह ना रहें और वे इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ ले सकें।

केवीएस भर्ती 2024

इन चरणों के तहत होगा ऑनलाईन आवेदन

हम अपने सभी उम्मीदवारो को बताना चाहते हैं कि, यू.पी. शिक्षक भर्ती 2024 के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाईन रखा गया हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे उम्मीदवारो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं http://upbasiceduboard.gov.in/

Note ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी 

>>आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश<<<

  • निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको होमपेज पर वापस जाकर “आवदेन करें” के लिंक पर क्लिक करें।
up sahayak adhyapak bharti 2020up sahayak adhyapak bharti 2020
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको अपना सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा – 2019 का रोल रोलनंबर, जन्म तिथि (जन्म तिथि वही दर्ज करें जो आपके सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा – 2019 result डाटा में हो), उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दाल कर कॅप्टचा कोड भरें और के Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
यूपी सहायक अध्यापक भर्ती 2020यूपी सहायक अध्यापक भर्ती 2020
  • अब जैसे ही आप ओटीपी नंबर डालेंगे गए आपके सामने यूपी सहायक अध्यापक का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको सही-सही जानकारी भरनी होगी ।
  • आवेदन फॉर्म के साथ-साथ सभी जरुरी दस्तावेजो की प्रतियों को अपलोड करना होगा।
  • आवेदको इसका आवेदन शुल्क भी ऑनलाईन भी जमा करनी होगी ।
  • इसके बाद उन्हें अपने आवेदन की रसीद ले लेनी होगी।

विकलांग आवेदन प्रिंट कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिये यहाँ पर क्लिक करें >>http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_app.aspx<<<
  • अब आप अपनी पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि,विकलांग टिक बॉक्स पर टिक करे और अंत में कॅप्टचा कोड डाल कर Proceed के बटन पर क्लिक करें
UP Sahayak Adhiyapak Bharti RegistrationUP Sahayak Adhiyapak Bharti Registration
  • अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा इसमें पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

अन्त, उपरोक्त बिंदुओ को पूरा करने के बाद आप सफलतापूर्वक इस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम अपने सभी उम्मीदवारो को इस भर्ती में सफलता से लिए शुभकामनायं देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।



Source link

Leave a Comment