महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषीपंप योजना 2024 | CM Saur Krushi Pump Yojana – Sarkari Yojana 2024 | सरकारी योजना 2024


महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2024 ।। Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 ।। mukhyamantri solar pump yojana maharashtra 2024 online application ।। solar pump yojana 2024 ।। सौर कृषि पम्प योजना 2024 – ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ।।

Introduction

महाराष्ट्र सरकार ने, राज्य के किसानों की सिंचाई की समस्या को सदा के लिए समाप्त करते हुए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत राज्य सरकार किसानो को 95 प्रतिशत की भारी सब्सिडी पर सौर पम्प प्रदान करेगी ताकि किसान इन सौर पम्पो की मदद से अपने खेतो की पर्याप्त मात्रा में, सिचाई करके अधिक उत्पादन कर सकें।

इस योजना के तहत सरकाल किसानों को कुल 1 लाख सौर पम्पों का वितरण करेगी, डीजल पम्पो को सौर पम्पो से बदलेगी और साथ ही साथ उन्हें सब्सिडी भी प्रदान करेगी ताकि हमारे सभी किसान भाई-बहन अधिक उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकें और अपना व अपनी खेती का सतत विकास कर सकें।

अन्त, हम, अपने इस लेख में, आपको Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 व mukhyamantri solar pump yojana maharashtra 2024 online application की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी किसान भाई-बहन इस कल्याणकारी योजना में, भारी मात्रा में, आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

महाराष्ट्र सरकार की नई योजना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024।
योजना की शुरुआत किसने कब की? महाराष्ट्र सरकार।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य योजना के तहत जिन किसानो के पास 5 एकड़ भूमि है वे 3 एच.पी के और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है वे 5 से लेकर 7.5 एच.पी तक के सौर पम्प प्रदान किये जायेगे।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ राज्य के सभी योग्य किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत कितने प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी? 95 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
योजना के तहत जारी लिंक 1.      ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक,

2.      आवेदन का स्टेट्स चेक करें,

3.      आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें,

4.      योजना की पात्रता जानियें आदि।

योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र 1800 102 3435 व

1800 233 3435 आदि।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 क्या है?

महाराष्ट्र सरकार सदा से अपने किसानो और उनके खेती विकास के लिए नये योजनाओँ का शुभारम्भ करती रही है और उसी कड़ी मे, हम, उनकी इस कल्याणकारी योजना को शामिल कर सकते हैं जिसके तहत किसानो को सौर पम्प प्रदान किये जायेगे वो भी 95 प्रतिशत की सब्सिडी दर पर ताकि उन पर आर्थिक बोझ ना पडें।

इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान किया जायेगा और साथ ही साथ उन्हें बिजली की पर्याप्त आपूर्ति भी की जायेगी ताकि व आसानी से अपने खेतो की पर्याप्ति मात्रा में, सिंचाई कर सकें और अधिक उत्पादन करके अपना व अपनो का आर्थिक विकास कर सकें।

Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 – लाभार्थी योगदान का ब्लू प्रिंट क्या होगा?

हम, आपके सामने इस योजना के तहत जारी लाभार्थी योगदान का ब्लू प्रिंट प्रस्तुत कर रहे हैं –

Category Beneficiary Contribution 3 HP Beneficiary Contribution 5 HP Beneficiary Contribution 7.5 HP Beneficiary Contribution
General 10% Rs. 16560/- Rs. 24710/- Rs. 33455/-
SC 5% Rs. 8280/- Rs. 12355/- Rs. 16728/-
ST 5% Rs. 8280/- Rs. 12355/- Rs. 16728/-

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024

Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 का लक्ष्य क्या हैं?

इस योजना के तहत राज्य सरकार जिन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहती है उसका पूरा विवरण इस प्रकार से हैं –

  1. राज्य सरकार अपनी इस योजना के तहत सभी किसानों को कुल 1,00,000 सौर पम्प प्रदान करेगी,
  2. योजना के तहत अगले 3 सालो के भीतर-भीतर 1 लाख पम्पो को लगाया जायेगा,
  3. इस योजना के तहत पहली लाभार्थी सूची 31 जनवरी, 2019 को जारी किया गया और साल 2019 के फरवरी के पहले सप्ताह से ही पम्प लगाने की प्रक्रिया का शुभारम्भ कर दिया है,
  4. सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार सौर पम्पो पर कुल 95 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी क्योंकि किसानो को सिर्फ 5 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा,
  5. पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हुए किसानो की उत्पादन मात्रा में, वृद्धि की जायेगी ताकि उनकी मोटी कमाई हो सकें आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यों को इस योजना के तहत प्राप्त किया जायेगा और राज्य का कृषि विकास किया जायेगा।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 से किन लाभो की प्राप्ति होगी?

इस योजना से हमारे किसानो को कई तरह के लाभो की प्राप्ति होगी जैसे कि –

  1. महाराष्ट्र के सभी किसानों का सतत विकास होगा और उनकी उत्पादन क्षमता भी विकसित होगी,
  2. योजना के अंतर्गत जिन किसानो के पास 5 एकड़ भूमि है या इससे कम भूमि वाले किसानो को 5 एच.पी के पम्प प्रदान किये जायेगे,
  3. योजना के तहत अलग-अलग चरणो में, सौर जल पम्प वितरित किये जायेगे जैसे कि –
  • पहले दौर मे, कुल 25,000 सौर जल पम्प वितरित किये जायेगे,
  • दूसरे दौर में, कुल 50,000 सौर जल पम्प वितरित किये जायेगे और
  • तीसरे चरण में, सरकार किसानो को कुल 25,000 सौर पम्प वितरित करेंगी आदि।
  1. किसानो की सिंचाई की समस्या का समाधान होगा जिससे किसान अपने खेतो की पर्याप्त मात्रा में, सिंचाई कर पायेगे और साथ ही साथ बेहतर उत्पादन कर पायेगे,
  2. योजना की मदद से किसानों पर बिजली का अत्यधिक भार भी नहीं पड़ेगा,
  3. पर्यावरण को स्वच्छ व किसानो के स्वास्थ्य विकास के लिए पुराने डीजल पम्पो को सौर पम्पो से बदला जायेगा और
  4. साथ ही साथ किसानो को पर्याप्त मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी ताकि उनका आर्थिक विकास हो सकें आदि।

उपरोक्त सभी लाभ इस योजना के तहत राज्य के सभी योग्य किसानो को प्रदान किया जायेगा ताकि उनका व उनकी खेती का सतत विकास हो सकें।

{नई लिस्ट} विवाह अनुदान लिस्ट 

Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 – Required Documents and Eligibility?

योजना मे आवेदन व योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो व पात्रताओँ की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –

Required Documents List

  1. किसान का आधार कार्ड व पहचान पत्र,
  2. आवेदक का मूल स्थायी निवास प्रमाण पत्र व खेत के सभी दस्तावेजो की नकल,
  3. बैंक खाता पासबुक और
  4. चालू मोबाइल नंबर के साथ ताजा फोटो आदि।

Required Eligibility List

  1. किसान, महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. आवेदक किसान के खेत के पास पर्याप्त मात्रा में, जल के स्रोत होने चाहिए,
  3. किसानो के पास पारम्परिक बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए,
  4. जिन किसानो के पास 5 एकड़ भूमि है वे 3 एच.पी के लिए और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है वे 5 से लेकर 7.5 एच.पी तक के लिए आवेदन कर सकते हैं,
  5. Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 के तहत किसान पहले किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए और
  6. गांव – देहातो के किसान इस योजना में, आवेदन कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी पात्रताओं व दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी राज्य के किसान इस योजना में, आवेदन कर  सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी कृषक उघमी योजना

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन व स्टेट्स प्रकिया?

महाराष्ट्र के अपने सभी किसानो को समर्पित अपने इस लेख में, हम, आपको योजना में, ऑनलाइन आवेदन से लेकर उसका स्टेट्स देखने की पूरी प्रक्रियाओँ के बारे में, विस्तार से बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सभी किसानो को सबसे पहले Maharashtra CM Saur Krishi Pump Yojana 2024 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइटय़ के होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • योजना में, आवेदन करने के लिए आपको ’’ Beneficiary Services ’’ के ऑप्शन पर माउस को ले जाना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जो कि, इस प्रकार से होंगे –
  • अब आपको ’’ New Consumer ’’ वाले विक्ल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से व सावधानी से भरना होगा व सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको इसे सबमिट करके इसकी रसीद का प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओँ को पूरा करने के बाद आप इस योजना में, आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 – स्टेट्स चेक करने की प्रक्रिया

  • आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ Beneficiary Services ’’ के ऑप्शन पर माउस को ले जाना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जो कि, इस प्रकार से होंगे –
  • यहां पर आपको Track Application Status / Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • अब पको अपना Beneficiary ID दर्ज करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

उपरोक्त क्रियाओं के बाद आप आसानी से अपने आवेदन का या पेमेंट का स्टेट्स देख सकते हैं।

उपरोक्त दोनो ही प्रक्रियाओँ के माध्यम से हमारे किसान आसानी से ना केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि उसका स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं और योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना 2024 – सम्पर्क करें

इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए व अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए हमारे आवेदक इन सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क कर सकते हैं।



Source link

Leave a Comment