बिहार स्कॉलरशिप 2023| लिस्ट, Last Date | Bihar Scholarship Online Form


बिहार स्कॉलरशिप 2023 लिस्ट  Application Form | bihar scholarship 2024 online last date | Bihar Scholarships 2023|| बिहार स्कॉलरशिप्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  | kalyan vibhag scholarship bihar online apply | कल्याण विभाग स्कालरशिप बिहार ऑनलाइन अप्लाई 

बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म 2023-2024

बिहार राज्य  के हमारे वे सभी विद्यार्थी जो कि, अपने  – अपने  शैक्षणिक विकास व शैक्षणिक भविष्य  के लिए चिन्तित है उन्हें समर्पित इस लेख मे, हम आपको विस्तार से  कल्याण विभाग स्कॉलरशिप 2024  के तहत जारी बिहार स्कॉलरशिप 2024 के तहत अलग – अलग  स्कॉलरशिप योजनाओं  के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी इन  स्कॉलरशिप योजनाओं  में,आवेदन कर सके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम, अपने  बिहार राज्य के सभी विद्यार्थियो  को बता देना चाहते है कि, Polytechnic, Engineering (B.Tech), Hotel Management, BBA/BCA, MBA, MCA, B. Pharma, Fashion Designing, B.Sc. Agriculture, B.Tech. Agriculture, B.Tech. Mining, Poly. Mining आदि कोर्सो के लिए  स्कॉलरशिप हेतु  आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी  विस्तृत जानकारी  हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस लेख  की मदद से इन  स्कॉलरशिप योजनाओं  में,  बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें औऱ इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम सभी जानते हैं कि भारत के पिछड़े वर्ग, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों के छात्रों को एक अच्छी शिक्षा प्रणाली प्रदान करने और विभिन्न लाभ देने के लिए बिहार सरकार द्वारा कई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की गई हैं। जिसमे एक बिहार छात्रवृत्ति योजना 2024 याबिहार स्कॉलरशिप 2024   भी है। इन योजनाओं का मकसद सिर्फ स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाना है और उनका भविष्ये को बेहतर बनाना है। बिहार छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से कई छात्रों को शिक्षा के अवसर दिए जाएंगे और वे बिना के शिक्षित व्यक्ति बन सकेंगे। कई मेधावी छात्र हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति बुरी होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते इससे भविष्य खराब हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए बिहार छात्रवृत्ति योजना 2022 शुरू की है।

Short Details

योजना का नाम कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप 2024
Bihar Scholarship Scheme 2024
अकादमिक वर्ष 2023-2024
घोषणा की गई बिहार सरकार द्वारा
मुख्य लाभार्थी SC/ST/OBC/MINORITY/EBC Category के छात्र एवं छात्राएं
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540
सम्बंधित विभाग बिहार समाज कल्याण विभाग
आधिकारिक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें

बिहार की नीतिस सरकार सदा से अपने विद्यार्थियों के उज्जवल शेक्षणिक भविष्य के लिए समर्पित व अर्पित रही है और इसी समर्पण के परिणामस्वरुप बिहार की नीतिश सरकार ने, Bihar Scholarship 2023 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत हमारे समाज के SC, ST and OBC वर्ग के मेधावी विद्यार्थी जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपयो से कम हैं और जिन्होनें बिहार बोर्ड से 10वीं व 12वीं पास की हैं आवेदन कर सकते हैं और अपना शैक्षणिक विकास कर सकते हैं।

इस कल्याणकारी व विद्यार्थी समर्थित योजना के तहत सभी 12वीं के विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए 2,000 रुपयों की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी व  Engineering, Medical और  Other Competitive Exams की शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को कुल 15,000 रुपयों की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी ताकि उनका सतत शैक्षणिक विकास हो सकें।

Bihar Scholarship 2024

बिहार सरकार की इस छात्र कल्याणकारी पहल के तहत हमारे बिहार के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विघार्थी जिनकी सालाना आय 2.50 लाख से कम हैं और बिहार बोर्ड से कम से कम 10-12वीं पास हैं आवेदन कर  सकते हैं वहीं आई.टी.आई और नरसिंह सस्थानो के विघार्थियो को भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की छूट दी गई हैं। इस छात्र कल्य़ाणकारी पहल के तहत हमारे 12वीं कक्षा के विघार्थी को 2,000 रुपयो से लेकर इंजीनियरिंग और मेंडिकल आदि की पढ़ाई के लिए 15,000 तक का स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा ताकि हमारे ये छात्र अपने उज्जवल भविष्य को खुद संवार सकें और साथ में राज्य और देश का भी विकास कर सकें।

हम अपने इस लेख में आपको बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म  के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, जरुरी दस्तावेजो की सूची और पात्रता के साथ-साथ दिये जाने वाले स्कॉलरशिप का आंकडात्मक मूल्यांकन भी करेंगें ताकि हमारे बिहार के अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ लेकर अपनी उच्च शिक्षा को पूरी कर सकें और अपना जीवन उज्जवल बना सकें।

कल्याण विभाग स्कालरशिप 

हम अपने बिहार के मेहनती छात्रो को बताना चाहते हैं कि, बिहार सरकार की तरफ से एस.सी, एस.टी व ओ.बी.सी छात्रो के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी हैं जिसके तहत तहत इस श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हम बताना चाहते हैं कि, इस स्कॉलरशि का लाभ टेक्निकल आई.टी.आई व नरसिंह संस्थानों के छात्रो को भी इसका लाभ मिलेगा ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बना सके और अपने राष्ट्र के लिए व समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें।

बिहार छात्रवृत्ति  योजना 2024 – कितने रुपयो की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी?

कोर्स का प्रकार (Type of Courses) मिलने वाली छात्रवृत्ति
इंटरमीडिएट / आईए / आईएससी 2,000 रूपये वार्षिक
B.Sc/BA /B.Com/BCA 5,000 रूपये प्रति वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे MCA/M.Com/M.Sc 5,000 रूपये प्रति वर्ष
ITI कोर्स 5,000 रूपये प्रति वर्ष
ITI के बाद जो लोग 3 साल का डिप्लोमा करना चाहते है 10,000 रूपये प्रति वर्ष
इंजीनियरिंग / मेडिकल / MBA जैसे कोर्सेज के लिए 15,000 रूपये प्रति वर्ष

Bihar Scholarship Scheme 2023-24 : लाभ व विशेषतायें क्या है?

  1. राज्य में, शिक्षा क्रान्ति  का शुभारम्भ करने के लिए  बिहार सरकार  ने, राज्य स्तर पर Bihar Scholarship Scheme 2023-24को लांच किया है जिसका लाभ बिहार के सभी विद्यार्थियो को प्राप्त हो सकें,
  2. राज्य के सभी  अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व  अल्पसंख्यक समुदाय  के विद्यार्थियो को 70 प्रतिशत अर्थात् 60,000 से लेकर 70,000 रुपयो की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी,
  3. हमारे  सभी विद्यार्थी,  अपने  कोर्स या फिर शिक्षा काल के दौरान  1 लाख रुपयो से लेकर 4 लाख रुपयो तक का लोन भी प्राप्त कर सकते है,
  4. योजना के तहत आपको  काउंसलिंग  की सुविधा भी उपलब्ध की जायेगी,
  5. स्कॉलरशिप प्राप्त करके विद्यार्थी  बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त  कर पायेगे और
  6. अन्त में, आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

Bihar Scholarship Scheme 2023-24 Award List?

(1st) ओबीसी / एससी / एसटी, बिहार के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (PMS) छात्रवृत्ति की संख्या – 3,00,000 रखरखाव भत्ता 1200 रुपये प्रति माह (छात्रावासों के लिए) और 550 रुपये प्रति माह 10 महीने के लिए विकलांग छात्रों के लिए प्रति माह 240 रुपये तक अतिरिक्त भत्ता अनिवार्य गैर वापसी योग्य शुल्क प्रतिपूर्ति अध्ययन शुल्क के लिए प्रति वर्ष रु 1600 तक शोध विद्वानों के लिए 1600 रुपये तक की थीसिस टाइपिंग और प्रिंटिंग शुल्क  
(2nd) BTSE बिहार प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रवृत्ति की संख्या – अभी उपलब्ध नहीं है20,000 और BTSE में 91% से 100% स्कोर करने वाले छात्रों के लिए एक लैपटॉप15,000 छात्र और बीटीएसई में 81% से 90% स्कोर करने वाले छात्रों के लिए एक नोटपैड10,000 और एक टैब BTSE में 71% से 80% स्कोर करने वाले छात्रों के लिए5,000 और BTSE में 61% से 70% स्कोर करने वाले छात्रों के लिए एक स्मार्टवॉचBTSE में 51% से 60% स्कोर करने वाले छात्रों के लिए गिफ्ट हैम्पर्स  
(3rd) ओबीसी छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति की संख्या – 3,00,0001 से 4 वीं कक्षा डे-स्कॉलर – 50 रुपये प्रति माह5 से 6 वर्ग डे-स्कॉलर – प्रति माह 100 रु7 से 10 वर्ग डे-स्कॉलर – रु 150 प्रति माह1 से 10 कक्षा के छात्रावास के छात्र – प्रति माह 250 रु  
(4th) काउंसलिंग बोर्ड (CCB) छात्रवृत्ति, बिहार छात्रवृत्ति की संख्या – 3,00,000 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति
(5) ईबीसी / बीसी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी योजना, बिहार छात्रवृत्ति की संख्या – 1,55,000 प्रत्येक डे-स्कॉलर को एक बार 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता

बिहार छात्रवृत्ति  योजना 2024 – आवेदन हेतु क्या योग्यता / पात्रता चाहिए?

  1. बिहार छात्रवृत्ति  योजना 2024 मे, आवेदन करने के लिए आवेदक विद्यार्थी  बिहार राज्य का मूल निवासी  होना चाहिए,
  2. विद्यार्थी के  परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपयो  से कम होनी चाहिए,
  3. सभी आवेदक विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर  अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ी जातियो व अल्पसंख्यक वर्गो  के होने चाहिए आदि।

Read: {Form} बिहार डीजल अनुदान योजना

स्कॉलरशिप का छात्रों पर प्रभाव-

स्कॉलरशिप का छात्रों पर उनकी मेहनत, लगन और उद्धेश्य पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं और इस स्कॉलरशिप से उसमें अपनी शिक्षा के प्रति एक नई लगन पैदा होती हैं जो उसे उच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं और साथ ही कई बार यही स्कॉलरशिप छात्रों की आर्थिक बाधाओं को तोड़ने का काम करता हैं।

बिहार, समाज कल्याण विभाग द्धारा अपने मेहनती और उच्च प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने का चलन बेहद पुराना हैं और जिसका सकारात्मक प्रभाव हमें आज भी देखने को मिलता हैं साथ इस स्कॉलरशिप से छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ता हैं और वे आगे उच्च शिक्षा की तरफ एक सकारात्मक मानसिकता से कदम बढ़ाते हैं।

Read: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट

बिहार स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी गई हैं-

बिहार के छात्रों के लिए बिहार सरकार की तरफ से उनकी कड़ी मेहनत के मुआवजे के संबंध में एक बड़ी घोषणा कर दी गई हैं और वो ये हैं कि, बिहार सरकार द्धारा स्कॉलरशिप 2023 की घोषणा की जा चुकी हैं जो कि, छात्रों के लिए बेहद खुशी की बात हैं और उनके लिए और उनकी उच्च शिक्षा के लिए एक सकारात्मक खबर हैं।

स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली राशि का आंकड़ात्मक मूल्यांकन

हम यहां पर बिहार स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली राशि का आकड़ात्मक मूल्याकन प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • 12वीं कक्षा अर्थात् आई.ए,आई.एस.सी व आई.कॉम के लिए 2000 रुपयों का स्कॉलरशिप दिया जायेगा.
  • स्नातक के सभी विषयो के लिए 5000 रुपयो का स्कॉलरशिप दिया जायेगा,
  • परा-स्नातक के सभी विषयो के लिए 5000 रुपयो का स्कॉलरशिप दिया जायेगा,
  • आई.टी.आई कोर्स के लिए 5000 रुपयो का स्कॉलरशिप दिया जायेगा,
  • तीन साल के डिप्लोमा के लिए 10,000 रुपयो का स्कॉलरशिप दिया जायेगा,
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल व अन्य कोर्षो के लिए 15,000 रुपयो का स्कॉलरशिप दिया जायेगा आदि।

उपरोक्त हमने इस स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली राशि का आंकड़ात्मक मूल्याकंन आपके लिए प्रस्तुत किया हैं।

Read: बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट

इन मानदंडो पर तय की जायेगी छात्रो की पात्रता

इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रो की पात्रता को तय करने के लिए कुछ मानदंड तय किये गये हैं जिनके आधार पर छात्रो  की पात्रता को तय किया जायेगा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • छात्र बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होना चाहिए,
  • एक परिवार के दो ही छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं,
  • छात्र एस.सी, एस.टी व ओ.बी.सी श्रेणी का होना चाहिए आदि।

इस स्कॉलरशिप के लिए उपरोक्त आधारो पर छात्रो की पात्रता को तय किया जायेगा।

बिहार छात्रवृत्ति के तहत पाठ्यक्रम:

Polytechnic B.ED [Special Education]
Hotel Management [HM] Engineering [B.Tech]In Mining, Aeronautical, Agriculture, Fore and Safety, Computer Science, Civil, Electronics, Mechanical, Leather and Footwear,
B. Architecture MBA
BDS MCA
B.Ed B.Pharmacy
B.P.E BTTM
B.Ped BJMC
B.SC [ Horticulture, Agriculture, Bio-Tech, Forestry, Fashion Designing, Hotel Management, Fisheries ] M.SC Nursing
BMLT B.P.T
BA-LLB BA [Fashion Designing]
BID [Interior Designing] BFA [Cinematography]
DMLT BFAD
ANM X-Ray
OT ECG
Diploma In Automobile BMI
Diploma In Mining M.ed
Diploma In Production Diploma in Homeopathy Pharmacy
Bachelor in Optometry BAMD
B.TC BHMS

बिहार स्कॉलरशिप के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:-

  • छात्र को केवल बिहार राज्य में एक स्थायी निवास होना चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी SC / SC / OBC के छात्र इस योजना के मुख्य लाभार्थी हैं।
  • बीपीएल परिवारों के गरीब परिवारों से संबंधित छात्र भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र भी आवेदक के पास उपलब्ध होना चाहिए।
  • आवेदन में जाति प्रमाण पत्र और बिहार राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त Board से न्यूनतम 10th/12th pass होना चाहिए।

बिहार स्कॉलरशिप लिस्ट 2024?

Scholarship Name Provider Apply Duration
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  – बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना शिक्षा विभाग, बिहार सरकार NA
बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना शिक्षा विभाग, बिहार सरकार NA
बिहार डीबीटी शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग, बिहार सरकार NA
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना शिक्षा विभाग, बिहार सरकार NA
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन शिक्षा विभाग, बिहार सरकार NA
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग NA
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग NA
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग NA
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग NA
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग NA
मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं हेतु सहायता योजना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग NA

Read: Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana

इस तरह से कर सकते हैं बिहार में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

बिहार सरकार द्धारा अपने मेहनती छात्रो के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल और सहज रखी गई हैं जिसे हमारे बिहार के छात्र केवल कुछ चरणों की सहायता से सम्पन्न कर सकते हैं। वे चरण इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे छात्रो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://scholarships.gov.in/fresh/newStudentRegFrm.action,
  • हमारे वे छात्र को पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें ’’ नये छात्र ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इन्हें अपना रजिस्टर आई.डी बनाना होगी और यदि छात्र पहले से इसे बना चुके हैं तो आपको एप्लिकेशन आई.डी और पासवर्ड दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपके समाने इस स्कॉलरशिप का फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बेहद ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • जब आप अपने इस आवेदन को अन्तिम तौर पर सबमिट कर देंगे को आपको एक स्थायी रजिस्ट्रेशन आई.डी दी जायेगी जिसका प्रयोग आप अपने आवेदन की स्थिति को जानने के संबंध में कर सकते हैं।

Read: बिहार राशन कार्ड



Source link

Leave a Comment