[फ्री बिजली कनेक्शन] हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024


हिमाचल मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024 || Himachal Pradesh Light Yojana || हिमाचल प्रदेश फ्री बिजली कनेक्शन 2024 | हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग स्वागत है आप सबका एक बार फिर से हमारी वेबसइट पर…दोस्तों आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की “हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024 ” के बारे में जानकारी देंगे।  दोस्तों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने राज्य के गरीब लोगो के लिए रौशनी योजना शुरू करदी है। मुख्यमंत्री जी ने एचपी बजट 2020 पेश करते हुए रौशनी योजना की घोषणा की।  बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक  जेपी कालटा ने बताया के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस योजना की घोषणा बजट भाषण में की थी |

इस योजना में चालु   वित्त वर्ष के दौरान लगभग 17, 550 परिवारों को कनेक्शन देने के लिए सरका ने 13 करोड़ 16 लाख रुपय का प्रवधान किया गया है |

Short details of हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024

जानकारी बिंदु योजना की जानकारी
नाम हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024
लांच हिमाचल प्रदेश बजट  के दौरान
घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
संबंधित विभाग राज्य का विद्युत विभाग
निगरानी राज्य बिजली बोर्ड
मूल योजना प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
कुल बजट 13 करोड़ 16 लाख रूपये

 Arvind Kejriwal Student Loan Scheme  For Higher Education – Apply

राज्य के वह गरीब परिवार जिनको अभी तक बिजली का कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है वह इस का लाभ उठा सकते है | इस योजना हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना.का मुख्य उद्देश्य हर एक गरीब परिवार तक बिजली पोहचा कर उनके घरो रोशन करना है और राज्य को रोशन करना है |

फ्री कनेक्शन: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024

इस योजना के तहत सभी आवेदन कर्ताओं को बिजली कनेक्शन बिलकुल फ्री दिया जायगा।

इन सब शर्तों में से पूरी करनी होगी एक न एक शर्त पूरी करनी पड़ेगी:

  • सभी स्रोतों से परिवार की सालाना आय 35 हजार रुपये से ज़्यादा  न हो
  • घर का बिजली लोड दो किलोवाट से कम होना चाहिए
  • परिवार का चयन बीपीएल परिवारों की सूची में होना चाहिए
  • परिवार अंत्योदय अन्न योजना के तहत आना चाहिए
  • परिवार का चयन प्राथमिकता परिवार की सूची में होना चाहिए |

[Online Form] MP Mukhyamantri Kanyadan Yojana  – कन्यादान योजना

कितने लोगो को मिल सकता है फ्री कनेक्शन: 

इस योजना के तहत 17,550 परिवारों को फ्री कनेक्शन देने का टारगेट मिला है तो आप लोग जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते है |

मुख्यमंत्री रोशनी योजना हिमाचल प्रदेश की मुख्य विशेषताएं:

  • राज्य में रह रहे ऐसे लोग जो अभी तक बिजली का लाभ नहीं ले सके वो लोग भी अब हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना, के तहत बिजली का लाभ ले सकते है
  • इस योजना प्रत्येक लाभार्थी को कनेक्शन बिलकुल फ्री मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई भी राशि नहीं जमा करनी पड़ेगी |
  • स योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत शुरू किया गया है।
  • राज्य के बिजली बोर्ड द्वारा एक रोडमैप के लिए गाइडलाइन भी जारी की  गई है।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है |
  • आय प्रमाण पत्रहोना आवश्यक है |
  • पहचान पत्रहोना आवश्यक है |

योजना के लिए आवेदन कैसे करे:

इस योजना की अभी कच समय पहले ही गाईडलाइन जारी की गई है,जल्द ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रशन करने की प्रक्रिया शुरू होजाएगी,

Official Website

इस तरह राज्य के सभी वासियो के  घरों तक बिजली उपलब्ध हो इसके लिये यह योजना राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है. अतः इस योजना के लिए  ज़रूरत मंद लोगो को इसमें शामिल होकर इसका लाभ ज़रूर  प्राप्त करना चाहिए.

check more latest schemes In India



Source link

Leave a Comment