Quick Links
Pravasi Yatra Panjikaran Rajasthan
Rajasthan Migrant Workers Online Registration Covid 19 | Pravasi Yatra Online Registration/Online Application Form | प्रवासी यात्रा राजस्थान रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण | Rajasthan Majdur/Majdoor Rravasi Yojana Panjikaran | राजस्थान प्रवासी नागरिक घर वापसी योजना का फॉर्म
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर…
क्या आप राजस्थान के रहने वाले है? क्या आप lockdown के कारण किसी दूसरे राज्ये में फसें हुए है और आप अपने राज्य राजस्थान वापस आना चाहते है? क्या आप राजस्थान राज्ये में फसे हुए है और आप राजस्थान से बहार अपने राज्य या घर जाना चाहते है अगर हाँ? तो आप बिलकुल परेशान मत हो क्युकी अब भारत सरकार ने उन लोगो के लिए जो कोविड -19 लॉकडाउन के कारण इधर उधर फसें हुए है और वो अपने घर पहुंचना चाहते है उनके लिए प्रवासी यात्रा योजना जारी की है।
प्रवासी यात्रा राजस्थान रजिस्ट्रेशन
जिसके तहत अब सभी वो लोग जो दूसरे राज्यों में फसे हुए है, वो अपने घर जा सकते है।
तो किये बात करने है इसके राजस्थान प्रवासी यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण या ऑनलाइन रेजिट्रेशन की, अब आप अपने मोबाइल से राजस्था फॉर्म आसानी से भर सकते है
इसके फॉर्म भरें के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
Covid-19: Pravasi Yatra Panjikaran | State Wise
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर यात्रा रजिस्ट्रेशन
Rajasthan Migrant Online Registration
के ऑनलाइन आवेदन करने के चरण निम्नलिखित है:-
- राजस्थान प्रवासी यात्रा के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ click करें (Official Website)
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको “Registration For Migrant“ पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म खोलने के बाद, आप चुनते हैं कि आप राजस्थान आना चाहते हैं या राजस्थान से बाहर जाना चाहते हैं।
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपनी कार होने या न होने की जानकारी दें
अब आपको अपना पूरा पता बताना होगा - इसके बाद, आप कहां जाना चाहते हैं, इसके बारे में जानकारी भरें
- अब आप को अंत में भरे हुए फॉर्म को एक बार और चेक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
अपने E Mitra Pravasi आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें
- सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें (Official Website)
- अब आप “Migrant Registration Service” पर क्लिक करें।
- आप आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा इसमें आवेदन के पश्चात मिला हुआ रिसीप्ट नंबर या जो मोबाइल नंबर आपने भरा था वो भरें
- दोस्तों इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान प्रवासी यात्रा फॉर्म की स्तिथि हकुल जाएगी।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन: रजिस्ट्रेशन, टिकट बुकिंग
इसे भी पढ़े..
- {Curfew Pass} Corona e Pass Online Apply
- COVID 19 Map: Coronavirus World Map Live Tracker
- Corona Relief Fund: सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता
- प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील: ये 7 काम करे Corona से बचाव के लिए