आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पीएम कुसुम योजना के बारे में बताएंगे कि यह योजना क्या है। इस योजना का लाभ, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन की प्रिक्रिया क्या है, यह सभी आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से देंगे।
इस योजना के तहत 10,000 मेगावाट के विकेंद्रीकृत ग्राउंड माउंटेड ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्र इस योजना के माध्यम से 20 लाख स्टैंडअलोन सौर ऊर्जा संचालित कृषि पंपों की स्थापना की जाएगी व 15 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सौरीकरण कराया जायेगा। इस योजना का लक्ष्य 2030 तक गैर-जीवाश्म-ईंधन स्रोतों के उपयोग को 40% तक बढ़ावा देने का है। इस योजना के तीन घटक हैं, जिनका लक्ष्य मार्च 2026 तक 34.8 गीगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता वृद्धि हासिल करना है
भारत सरकार द्धारा देश के सभी किसानो को सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024 का शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है बल्कि इस योजना के तहत डीजल से चलने वाले 17.5 लाख चलने वाले सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा पम्प में परिवर्तित करना है ताकि बिजली की बजत की जा सकें औऱ किसानो को बेहतर उत्पादन के सुनहरे अवसर प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
इस योजना के तहत सभी किसानो को सौलर पम्प प्रदान कियें जायेंगे जिससे हमारे किसानो की आमदनी में, भी वृद्धि होगी, खेती भी विकसित होगी, सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भरता खत्म होगी, अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा और साथ ही साथ हमारे सभी किसानो का इस सौलर पम्प से सामाजिक-आर्थिक व कृषिय सशक्तिकरण होगा।
Short Details
योजना का नाम | किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान, कुसुम |
शुरू किया गया | राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा |
राज्य | भारत के सभी राज्य में लागू |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
अथॉरिटी | मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी |
कुसुम किसान योजना लक्ष्य क्या है?
भारत सरकार द्धारा देश के सभी किसानो को सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना का शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है बल्कि इस योजना के तहत डीजल से चलने वाले 17.5 लाख चलने वाले सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा पम्प में परिवर्तित करना है ताकि बिजली की बजत की जा सकें औऱ किसानो को बेहतर उत्पादन के सुनहरे अवसर प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
दोस्तों यह योजना सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई है और इस योजना के अंतर्गत जो किसान सिंचाई के पंपो का इस्तेमाल करते हैं उन पंपों को अब सौर ऊर्जा वाले पंप बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत किसानो की ऊर्जा सुरक्षा के लिए ही की गई है। किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान के अंतर्गत 2024 तक देश के तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा ऊर्जा से चलाया जायगा।
कुसुम योजना के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है कुसुसम योजना पर आने वाले कुल खर्च में से केंद्र सरकार 48 हज़ार करोड़ रुपय का योगदान करेगी और इतनी ही राज्ज्य सरकार भी देगी। किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के कुल खर्च का सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा ही उठाना पड़ेगा।
सरकार के एक अनुमान के मुताबिक इस तरह के 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाया जायगा। इससे डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने में बहुत मदद मिलेगी.
कुसुम किसान योजना के चार कम्पोनेन्टस
कुसुम किसान योजना 2024 के तहत जारी 4 कम्पोनेन्टस इस प्रकार से हैं-
- सौर पम्प वितरण – इस योजना के प्रथम चरण में, राज्य सरकार, कैंद्र सरकार की मदद से सौलर पम्पो का वितरण करेंगी,
- सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण – पर्याप्त मात्रा में, बिजली का उत्पादन करने के लिए सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण किया जायेगा,
- ट्यूबवेल की स्थापना – कुछ निश्चित मात्रा में, बिजली का उत्पादन करने के लिए ट्यूबवेल की स्थापना की जायेगी,
- मौजूदा पम्पो का आधुनिकीकरण – पुराने पम्पो को आधुनिक बनाने व नये पम्पो से बदलने के लिए पम्पो का आधुनिकीकरण किया जायेगा।
Read: Kisan Karj Mafi Yojana List 2024State Wise
उपरोक्त कुसुम योजना 2021 के 4 कम्पोनेन्टस हैं जो कि, इस योजना को सफलता प्रदान करेंगे।
कुसुम किसान योजनाकी पात्रता
- आवेदन करने के लिए आपका किसान होना ज़रूरी है .
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
कुसुम किसान योजना नई अपडेट के तहत जारी लक्ष्यो की सूची
हम, अपने सभी किसान भाई –बहनो को कुसुम योजना के तहत जारी नई अपडेट के तहत लक्ष्यो की सूची के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- योजना के तहत 17.5 लाख डीजल पम्पो और खेती उपयोगी पम्पस को आगे आने वाले 10 वर्षो में, सोलर पम्प में, परिवर्तित करने का लक्ष्य हैं,
- योजना के तहत 7.5 एच.पी क्षमता का संयंत्र स्थापित किया जायेगा,
- इस योजना के तहत बजट 2020-21 में, राज्य के 20 लाख किसानो को सौलर पम्प लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी आदि।
उपरोक्त भी लक्ष्यो को इस योजना के तहत नई अपडेट जारी करके घोषित की गई हैं जिनकी पूर्ति की जायेगी।
कुसुम योजना 2024 के उद्धेश्य
कुसुम योजना 2024 के कुछ महत्वपूर्ण उद्धेश्य इस प्रकार से हैं-
- किसानो को सूखे की मार से बचाना,
- किसानो का मुफ्त में, बिजली प्रदान करना,
- सभी किसानो को सिंचाई के लिए सौलर पम्पो की सुविधा प्रदान करना,
- अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करना और सभी किसानो की आमदनी में, वृद्धि करना आदि।
उपरोक्त सभी लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी।
कुसुम किसान योजना से मिलने वाले लाभो की सूची
हमारे सभी किसान भाई-बहनो को कुसुम योजना से मिलने वाले लाभो की सूची इस प्रकार से हैं-
- सभी भारतीय किसान भाई-बहनो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा,
- 15 लाख किसान भाई-बहनो को ग्रिंड से जुडे सोलर पम्प लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी,
- सभी किसान भाई-बहनो को सस्ती कीमतो पर सिंचाई पम्प उपलब्ध करवायेगे जायेंगे,
- ग्रिड से जुडे 10 लाख सोलर पम्पो का सोलराइजेशन किया जायेगा,
- योजना के पहले चरण में, 17.5 लाख डीजल से चलने वाले सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा से चलाकर डीजल की खपत को कम किया जायेगा,
- योजना के तहत भारी मात्रा में, बिजली का उत्पादन किया जायेगा,
- इस योजना के तहत सोलर पम्प लगाने के लिए सरकार की तरफ से हमारे सभी किसान भाई-बहनो को 60 प्रतिशत की आर्थिक मदद दी जायेगी, 30 प्रतिशत की आर्थिक सहायता बैंक कर्ज के रुप में, करेगा औऱ सिर्फ 10 प्रतिशत खर्ज का भुगतान हमारे किसान भाई-बहनो को करना होगा,
- इस सोलर प्लांट से हमारे सभी किसान भाई-बहनो क 24 घंटे बिजली की प्राप्ति होगी जिससे वे आसानी से सिंचाई कर पायेंगे,
- हमारे सभी किसान भाई-बहन इस प्लांट से अतिरिक्त बिंजली बनाकर अलग-अलग विभागो को बेचकर 6,000 रुपयो की मासिक आमदनी कर सकते हैं,
- योजना के तहत लगने वाले सौलर पैनलो को बंजल भूमि में, लगाया जायेगा ताकि ये भूमि भी ऊपजाऊ बन सकें आदि।
उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति हमारे सभी किसान भाई-बहनो को इस योजना के तहत होगी।
Read: {PKPY} प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
योजना में, मांगे जाने वाले दस्तावेजो की सूची
इस योजना में, आवेदन के लिए हमारे सभी किसान भाई-बहनो को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जिसकी पूरी सूची इस प्रकार से हैं-
- हमारे सभी किसान भाई-बहनो को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा,
- सभी किसान भाई-बहनो को अपना बैंक खाता जो कि, आधार कार्ड से लिंक हो प्रस्तुत करना होगा,
- सभी किसान भाई-बहनो को अपना आ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा,
- सभी किसान भाई-बहनो को अपना स्थायी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और
- सभी किसान भाई –बहनो को आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर और अपनी ताजा तस्वीर प्रस्तुत करनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति हमारे सभी किसान भाई-बहनो को करनी होगी।
कुसुम योजना 2024 में, ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
हम, अपने सभी किसान भाई-बहनो को बताना चाहते हैं कि, वे घर बैठे-बैठे कुसुम योजना 2024 में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें इन चरणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हमारे सभी किसान भाई-बहनो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx,
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम-पेज पर आना होगा,
- इसके बाद आपको होम-पेज पर ’’ कुसुम योजना 2023 में, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और हम इसका लिंक भी आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusumapplication.aspx,
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और अन्य जानकारीयो को सही-सही भरना होगा,
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद कुछ दिनो में, सत्यापन प्रक्रिया होगी जिसके पूर्ण होने पर आपको सोलर पम्प प्रदान किये जायेंगे आदि।
उपरोक्त सरल प्रक्रिया को पूरा करके हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
ऑनलाइन लाभार्थी सूची देखें
हम, अपने सभी किसान भाई-बहनो को बताना चाहते हैं कि, कुसुम योजना के तहत लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया हैं जिसे हमारे सभी किसान भाई-बहन ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हमारे सभी किसान भाई-बहनो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx,
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम-पेज पर आना होगा,
- होम-पेज पर आपको ’’ कुसुम योजना, लाभार्थी सूची देंखें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इसका लिंक भी हम आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/KusumApplicationProcess.aspx आदि।
उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने कुसुम योजना की पूरी लाभार्थी सूची आ जायेगी जिसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं।
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर व महत्वपूर्ण लिंको की सूची
हम, अपने सभी किसान भाई-बहनो को बताना चाहते हैं कि, इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर और कई महत्वपूर्ण लिंक जारी हो चुके हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरो और महत्वपूर्ण लिंको की मदद से हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योनजा का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।