उत्तराखंड रोजगार मेला 2024 ऑनलाइन आवेदन | Uttarakhand Rojgar Mela Registration/Panjikaran/Application Form
दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Uttarakhand Rojgar Mela 2024 के बारें में जानकारी देंगे, यहां पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप इस “उत्तराखंड रोजगार मेला 2024 में Online Registration कर सकते है।
यदि आप भी उत्तराखंड के रहने वाले 10वीं पास बेरोजगार युवा है तो हमारा यह आर्टिकल आपको 8,000 से लेकर 15,000 रुपयो की नौकरी दिला सकता है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से आयोजित होने वाले Uttarakhand Rojgar Mela के बारे में बतायेगे व साथ ही साथ पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसमे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
इस योजना का मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी कम से कम 10वीं कक्षा पास बेरोजगार युवाओं को 8,000 से लेकर 15,000 की नौकरी उनकी योग्यता व क्षमता के आधार पर प्रदान करना ताकि ना केवल उनकी बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सकें बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी हो सकें और यही इस योजना का मौलिक व प्राथमिक ल्क्ष्य हैं।
अन्त, हम आपको आर्टिकल मे, योजना की पूरी जानकारी, मांगे जाने वाले दस्तावेजो की जानकारी, योग्यता व पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसमे जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
उद्धेश्य क्या है?
राज्य मे, लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या व युवाओं में, हताशा और मायूसी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्धारा आगामी को राज्य स्तर पर Uttarakhand Rojgar Mela 2024 का आयोजन किया जायेगा जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी कम से कम 10वीं कक्षा पास बेरोजगार युवाओं को 8,000 से लेकर 15,000 की नौकरी उनकी योग्यता व क्षमता के आधार पर प्रदान करना ताकि ना केवल उनकी बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सकें बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी हो सकें और यही इस योजना का मौलिक व प्राथमिक ल्क्ष्य हैं।
लाभ क्या है?
- राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को उनकी क्षमता व योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा,
- Uttarakhand Rojgar Mela 2024 के तहत आपको 8,000 से लेकर 15,000 रुपयो की नौकरी प्रदान की जायेगी,
- इस मेले की मदद से आपके व्यक्तित्व का विकास किया जायेगा.,
- राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा औऱ
- अन्त में, राज्य से बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करते हुए सभी युवाओँ के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।
Read: उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना 2024
Uttarakhand Rojgar Mela 2024 – कौन सी कम्पनियां भाग लेंगी?
- Mahindra (महिंद्रा)
- Akums Company (अकम्स कंपनी)
- Amber (अंबर)
- Rockman (रॉकमैन)
- Synergy (तालमेल)
- Camp-108, HDFC (कैंप-108, एचडीएफसी)
- Barbeque Nation (बारबेक्यू राष्ट्र)
- Troikaa Pharmaceuticals (ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स)
- Neopack Enterprise Private Limited (नियोपैक एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड)
- Sharon Bio-Medicine LTD (शेरोन बायो-मेडिसिन लिमिटेड)
- IPCA Laboratories (आईपीसीए प्रयोगशालाएं)
- C&S Electric (सी एंड एस इलेक्ट्रिक)
- Brentwood Hotel (ब्रेंटवुड होटल)
- HDFC Life Insurance (एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस)
- Swiggy (स्विग्गी )
- Innova lab instruments pvt ltd (इनोवा लैब इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड)
- Space International (स्पेस इंटरनेशनल)
- SBI Life Insurance (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस)
- Byju Pvt Ltd (बायजू प्राइवेट लिमिटेड) और
- CIPET Ltd (सिपेट लिमिटेड) आदि।
अनिवार्य योग्यता क्या है?
- सभी आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए,
- आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए और
- Uttarakhand Rojgar Mela 2024 में आवेदन हेतु सभी आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होने चाहिए आदि।
Read: {New} प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तराखंड लिस्ट
आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
- Uttarakhand Rojgar Mela 2024 मे, आवेदन हेतु आप सभी आवेदको के पास रोजगार पंजीकरण कार्ड होना चाहिए,
- सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियां,
- आधार कार्ड, वोटर कार्ड या फिर पैन कार्ड में से कई एक दस्तावेज होना चाहिए और
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए आदि।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने जिले के रोजगार विभाग मे, जाना होगा,
- वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करन होगा,
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करन के बाद आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त मे, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म व सभी दस्तावेजो को उसी रोजगार विभाग मे जाकर जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Official Website: https://eservices.uk.gov.in/
Read: उत्तराखंड राशन कार्ड फॉर्म