यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024| UP Vridha Pension Yojana 2024 | documents required for old age pension in up/list
वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट | Vridhavastha Pension Yojana Status, List
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने, ना केवल UP Vridha Pension Yojana 2024 का शुभारम्भ किया है बल्कि साथ ही साथ राज्य के 51,00,000 बुजुर्गो को लाभान्वित करके एक नया क्रान्तिकारी कीर्तिमान भी स्थापित किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने, खुद उनकी पीठ थपथपाई है।
हम, अपने सभी पाठको व बुजुर्गो, विधवा माताओं – बहनो व दिव्यांग भाई – बहनो को बताना चाहते है कि, यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के तहत आपको मासिक तौर पर निश्चित पेंशन राशि प्रदान की जाती है ताकि आप आर्थिक तौर पर मजबूत व आत्मनिर्भर बन सकें और अपना सतत विकास करके एक बेहतर जीवन जी सकें।
अन्त, इस लेख में, हम, आपको ना केवल UP Vridha Pension Yojana 2024 की जानकारी देंगे बल्कि हम, आपको documents required for old age pension in up?, vridha pension list up 2024 , http //sspy-up.gov.in/oap/public/registration form के साथ – साथ उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 – आवेदन प्रक्रिया व न्यू लिस्ट डाउनलोड कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी आवेदक, इस योजना का पूरा व सतत लाभ प्राप्त कर सकें।
Short Details
उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना | UP Vridha Pension Yojana 2024 |
योजना की शुरुआत किसने की? | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने। |
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य | उत्तर प्रदेश के सभी बुजुर्गो, विधवा माताओं – बहनो के साथ – साथ दिव्यांगो का सतत सामाजिक – आर्थिक विकास करना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | योजना के तहत योग्य सभी आवेदको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। |
योजना के तहत जारी न्यू अपडेट | योगी सरकार ने, 51 लाख से अधिक बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन योनजा का लाभ प्रदान करके नया व सकारात्मक कीर्तिमान स्थापित किया है। |
UP Vridha Pension Yojana 2021 के तहत कितनी पैंशन दी जाती है? | 1. UP Vridha Pension के तहत पहले 750 लेकिन अब 800 रुपय,
2. विधवा पेंशन योजना के तहत 500 रुपय व 3. दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 500 रुपयो का मासिक पेंशन दिया जाता है। |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक | यहां क्लिक करें |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र | 1800 419 0001 पर नि-शुल्क सम्पर्क कर सकते है। |
यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 व इसका प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
हम, अपने सभी पाठको व राज्य के बुजुर्गो को बताना चाहते है कि, यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 , योगी सरकार की अति कल्याणकारी योजना है जिसके तहत राज्य सरकार, राज्य के सभी बुजुर्गो का सामाजिक – आर्थिक विकास करती है और पूरी कोशिश करती है कि, वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने बुढ़ापे को स्वाभिमानपूर्ण तरीके से जी सकें।
जहां तक प्रश्न है इस योजना के प्राथमिक लक्ष्य की तो ये जग – जाहिर है कि, बुढ़ापे में, इंसान ना केवल खुद पर अपने परिवार भी बोझ बन जाता है जिसकी वजह से उसे अपनी इच्छाओं व आशाओं का दमन करके अपनी छोटी – छोटी आर्थिक जरुरतो की पूर्ति के लिए दूसरो का मुहं ताकना पड़ता है और इस प्रकार उन्हें दूसरो पर निर्भर होकर जीना पड़ता है जो कि, एक तिरस्कारपूर्ण जीवन होता है।
यूपी दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने, कोशिश की है कि, उनकी इस सभी समस्याओं को समाप्त करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा जिसके लिए उन्हें, यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के तहत मासिक तौर पर कुल 800 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा जिसकी मदद से वे खुद अपनी जरुरतो की पूर्ति कर पायेगे और एक स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी पायेगे, यही इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 – क्या कहना है समाचार पत्रो का?
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन को लेकर राज्य के सभी समाचार पत्रो में, खुशी का माहौल है और वे योगी सरकार द्धारा इस समाज कल्याणकारी योजना का खुले दिल से स्वागत कर रहे है जिसके तहत वे कह रहे है कि –
- योगी ने, स्थापित किया नया कीर्तिमान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्धारा जारी यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने, लगभग 51,00,000 बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया है जो कि, एक क्रान्तिकारी कीर्तिमान है जिसका पूरे श्रेय मुख्यमंत्री योगी व राज्य सरकार को जाता है।
- टॉप रहा पूर्वांचल उत्तर प्रदेश
समाचार पत्रों ने प्रमुखता से कहा है कि, यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के तहत टॉप पर पूर्वांचल क्षेत्र रहा है जिसे पहले योजना से नहीं जोड़ा गया था लेकिन अब उसे शामिल कर लिया गया है जिसके सभी मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं –
- आजमगढ़ के 62,052 बुजुर्गो को जोड़ा गया जिससे आजमगढ़ पहले स्थाल पर स्थापित हुआ,
- बलिया में 55,576 बुजुर्गो को योजना से सीधा जोडा गया व
- अम्बेडकरनगर के 49,621 बुजुर्गो को लाभान्वित करके उनका विकास किया गया।
इस प्रकार राज्य का पूर्वांचल क्षेत्र टॉप पर बना हुआ है।
- तय लक्ष्य से 7 लाख अधिक बुजुर्गो को किया लाभान्वित
समाचार पत्रो का कहना है कि, योगी सरकार ने, यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के तहत 43.54 लाख बुजुर्गो को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा था लेकिन सरकार ने, अपनी कड़ी मेहनत से लगभग 7,00,000 अधिक बुजुर्गो को लाभान्वित करके राज्य का सिर ऊंचा किया है।
उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना 2024
- सभी राज्यो से अधिक बुजुर्गो को पेंशन दिया योगी सरकार ने
समाचार पत्र कह रहे है कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने, भारत के सभी राज्यो के मुकाबले सबसे अधिक बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान किया है जिससे ना केवल बुजुर्गो का बल्कि पूरे राज्य का विकास हुआ है।
- कब कितने लाख बुजुर्गो को मिला इसका लाभ और कितना हुआ खर्च?
उत्तर प्रदेश की इस योजना के तहत समाचार पत्रो का कहना है कि, जहां साल 2017 मे, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 36,00,000 बुजुर्गो को शामिल किया गया था और सिर्फ 3 साल के भीतर ही 15,00,000 और लाभार्थी बुजुर्गो को योजना का लाभ प्रदान किया गया जिसके तहत सरकार ने, कुल 3 करोड़ रुपयो की राशि खर्च की है।
- कोरोना काल में, 1,000 रुपयो का अतिरिक्त पेंशन दिया गया
वहीं दूसरी तरफ समाचार पत्रो का कहना है कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य के सभी बुजुर्गो को कोरोना काल में संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 1,000 रुपयो का अतिरिक्त पेंशन प्रदान किया है ताकि सभी लाभार्थियो की सुरक्षा और संरक्षा हो सके।
- यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के तहत कितनी मिलती थी पेंशन राशि?
समाचार पत्रो ने, योजना के तहत पेंशन राशि को जारी करते हुए कहा है कि, साल 2017 से पहले सभी लाभार्थी बुजुर्गो को 300 रुपयो की मासिक पेंशन राशि प्रदान की जाती थी जिसे योगी सरकार ने बढ़ाकर 500 रुपय कर दिया है जिसके लिए सरकार ने, 1500 करोड़ रुपयो का अतिरिक्त खर्च भी किया है।
- 28 लाख विधवा व निराश्रित महिलाओं को किया लाभान्वित
प्रमुख समाचार पत्रो का कहना है कि, राज्य की योगी सरकार ने, यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के तहत ना केवल बुजुर्गो को बल्कि राज्य के सभी 28,00,000 विधवा महिलाओं व निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया है जिससे उनका सामाजिक – आर्थिक विकास हुआ है।
- क्या कहती है सुल्तानपुर की शकुन देवी?
राज्य सरकार द्धारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सुल्तानपुर की शकुन देवी का कहना है कि, योजना के तहत मिलने वाली 500 रुपयो की मासिक पेंशन से ही हमारा पूरा घर चलता है और इसी पर हमारा जीवन निर्भर है, सरकार का हम, धन्यवाद करते है।
उपरोक्त सभी तथ्य समाचार पत्रो द्धारा उजागर किये गये है ताकि हमारे सभी पाठको व बुजुर्गो में, इसके प्रति जागरुकता व सतर्कता स्थापित हो सके।
UP Vridha Pension Yojana 2024 – पेंशन के प्रकार व पेंशन राशि क्या है?
- UP Vridha Pension
उत्तर प्रदेश के सभी बुजुर्गो को इस योजना के तहत पहले 750 रुपयो का मासिक पेंशन दिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 800 रुपय कर दिया है ताकि हमारे सभी बुजुर्ग आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त हो सकें।
- विधवा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार UP Vridha Pension Yojana 2024 के तहत विधवा पेंशन योजना का लाभ भी राज्य की सभी विधवा माताओ व बहनो को प्रदान करती है ताकि वे अपना व अपने परिवार का सतत पालन पोषण कर सकें और इसके लिए उन्हें मासिक तौर पर 500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जाता है।
‘आत्मनिर्भर रोजगार अभियान उत्तर प्रदेश’ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- दिव्यांग पेंशन योजना
हमारे दिव्यांग किसी पर बोझ ना बनें व किसी के मोहताज ना बनें इसे सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने, दिव्यांग पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता के तौर पर हमारे सभी दिव्यांगो के पास 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इस योजना के तहत राज्य के सभी दिव्यांगो को 500 रुपयो की पेंशन राशि प्रदान करके उनका आत्मनिर्भर विकास किया जाता है आदि।
उपरोक्त सभी UP Vridha Pension Yojana 2024 के अलग – अलग प्रकार और उसके तहत दी जाने वाले पेंशन राशि है जिसका लाभ हमारे उत्तर प्रदेशवासी प्राप्त कर सकते है।
UP Vridha Pension Yojana 2024 – मौलिक लाभ क्या है इस योजना का?
इस UP Vridha Pension Yojana 2021 के सभी मौलिक लाभो की सूची इस प्रकार से हैं –
- उत्तर प्रदेश के भी बुजुर्गो का सतत सामाजिक – आर्थिक विकास किया जायेगा,
- हमारे सभी बुजुर्गो को वृद्धा पेंशन प्रदान करना ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन अपने शर्तो पर जी सकें,
- UP Vridha Pension Yojana 2024 के तहत सभी लाभार्थी बुजुर्गो को मासिक तौर पर 800 रुपयो का वृद्धापेंशन योजना प्रदान करना ताकि वे अपनी सभी आर्थिक व छोटी – छोटी जरुरते पूरी कर सकें,
- राज्य के सभी बुजुर्गो के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा और
- साथ ही साथ राज्य के सभी वृद्ध लोगो को आर्थिक तौर पर मजबूत करना ताकि वे एक स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी सकें आदि।
उपरोक्त सभी लाभ इस योजना के तहत हमारे लाभार्थी बुजुर्गो को प्रदान किया जायेगा जिससे उनका सतत और सर्वांगिन विकास होगा।
किन दस्तावेजो व पात्रताओं की जरुरत होगी?
हम, राज्य के अपने सभी वृद्ध नागरिको को बताना चाहते है कि, इस योजना में, आवेदन करने के लिए आपको कुछ मौलिक दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 – documents required for old age pension in up?
- आवेदक बुजुर्ग का जन्म व आयु प्रमाण पत्र,
- अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या फिर राशन कार्ड,
- यू.पी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी से प्राप्त प्रमाण पत्र,
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता पासबुक आदि।
किन पात्रताओं की जरुरत होगी?
- बुजुर्ग, उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए,
- आवेदक बी.पी.एल श्रेणी का होना चाहिए औ
- साथ ही साथ आवेदनकर्ता बुजुर्ग आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग का होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी पात्रताओं व दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, इस योजना में, आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
UP Vridha Pension Yojana 2024 – Application Status Check Kare
UP Vridha Pension Yojana – सभी आवेदन पत्र डाउनलोड करें
हम, आपकी सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जारी सभी योजनाओं के आवेदन फॉर्म लेकर आये है जिसे आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –
- उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म – Download Here PDF Form
- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन आवेदन आवेदन – Download Here PDF Form
- यू.पी दिव्यांग पेंशन आवेदन फॉर्म – Download Here PDF Form
UP Vridha Pension Yojana 2024 – पेंशन लाभार्थी सूची डाउनलोड करें
हमारे सभी लाभार्थी आसानी से UP Vridha Pension Yojana 2024 के तहत जारी अलग – अलग पेंशन लाभार्थी सूची को डाउनलोड कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
UP Vridha Pension Yojana 2024 Online Registration
राज्य के हमारे सभी बुजुर्ग नागरिक आसानी से इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- हमारे सभी बुजुर्गो को सबसे पहले UP Vridha Pension Yojana 2024 के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
- इसके बाद आपको ’’ उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना ’’ में, आवेदन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- आपको बिलकुल सही व सावधानी से भरना होगा और सभी जानकारीयों को सही – सही दर्ज करना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी आपको उन्हें अपलोड करना होगा,
- ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपने आवेदन फॉर्म को जमा करवा देना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा जिसे आपको 1 महिने के भीतर – भीतर संबंधित कार्यालय में, जमा करवाना होगा।
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को बाद हमारे सभी बुजुर्ग आवेदक, इस कल्याणकारी योजना में, आसानी से आवेदन कर सकते है और साथ ही साथ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये , इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।